Latest

Katni: आवागमन के लिए आज और कल रात बंद रहेगा कटनी नदी पुल, इन वाहनों को छूट

कटनी। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग जबलपुर द्वारा कटनी मैहर मार्ग के 368/2 में कटनी नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस पुल के स्लैब की कांक्रीटिंग का कार्य नये पुल के समानान्तर पुराने पुल के ऊपर कांक्रीट पम्प और अन्य मशीनरी रखकर किया जायेगा।
कटनी नदी पुल का स्लैब डालने आज रात 12 बजे शुरू होगा काम

कांक्रीट का कार्य आज 11 एवं कल 12 जुलाई को रात्रि में किया जाना है और इस अवधि में कटनी नदी पुल से आवागमन प्रतिबंधित किया जाना भी आवश्यक होगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने कटनी-मैहर मार्ग 368/2 में कटनी नदी पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण के टॉप स्लैब कांक्रीट कार्य करने हेतु आज 11 जुलाई एवं कल 12 जुलाई को रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक आवागमन रोकने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट ने आवागमन रोकने की अनुमति में शर्ते भी निर्धारित की हैं। जिसके अनुसार एजेन्सी और विभाग कार्य के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। किसी प्रकार की घटना होने पर ठेकेदार और सेतु निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मानी जायेगी और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा नहीं होने पर पुनः अनुमति प्राप्त करनी होगी। आवागमन रोक की अवधि में आपात स्थिति एवं गंभीर बीमार मरीज के वाहन या एम्बुलेन्स को पुल से आवागमन की छूट रहेगी। सेतु निर्माण कार्य का ठेका मेसर्स राम सज्जन शुक्ला सिरमौर, रीवा को दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button