भोपाल में कश्मीर जैसा रोमांच: बड़े तालाब में शुरू हुई शिकारा सेवा, CM मोहन यादव ने किए 20 शिकारों का लोकार्पण
भोपाल में कश्मीर जैसा रोमांच: बड़े तालाब में शुरू हुई शिकारा सेवा, CM मोहन यादव ने किए 20 शिकारों का लोकार्पण

भोपाल में कश्मीर जैसा रोमांच: बड़े तालाब में शुरू हुई शिकारा सेवा, CM मोहन यादव ने किए 20 शिकारों का लोकार्पण। भोपाल आने वाले पर्यटक अब कश्मीर की डल झील जैसा आनंद उठा सकेंगे, बोट क्लब पर लहरों की अटखेलियों का लुत्फ ले सकेंगे। नजदीक से देख और छू भी सकेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 4 दिसंबर को शिकारा सेवा का लोकार्पण किया है।
इसके तहत 20 शिकारे बड़े तालाब में उतारे गए. टूरिस्ट प्रीमियम बोटिंग का अनुभव हासिल कर सकेंगेे. नई पहल भोपाल को वॉटर-टूरिज्म हब के रूप में स्थापित करेगी. इससे पर्टटन के साथ-साथ पर्यावरण और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, राज्यमंत्री दिलीप अहीरवार, राज्यमंत्री राधा सिंह सहित विधायकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।







