EntertainmentFEATUREDLatestमनोरंजनराष्ट्रीय

काजोल के बेटे युग देवगन ने मनाया 15वां जन्मदिन, मां ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं

काजोल के बेटे युग देवगन ने मनाया 15वां जन्मदिन, मां ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं

काजोल के बेटे युग देवगन ने मनाया 15वां जन्मदिन, मां ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं। एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) आज 13 सितंबर को अपने बेटे युग देवगन (Yug Devgan) का 15वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज इस कपल का बेटा 15 साल का हो गया है. बेटे के बर्थडे पर मां काजोल (Kajol) ने अपने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनका बेटा युग और पति अजय भी नजर आ रहे है।

काजोल ने बेटे को किया बर्थडे विश

बता दें कि काजोल (Kajol) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस ने सैल्फी कैमरा से रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज युग देवगन का 15वां जन्मदिन है. उम्मीद है कि मेरा प्यारा बेटा हमेशा दयालु और बेहतरीन बना रहेगा।

 

 

युग देवगन ने की थी डबिंग

30 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड्स’ (Karate Kid: Legends) में काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के बेटे युग देवगन (Yug Devgan) ने ली फोंग नाम के किरदार को अपनी आवाज दिया था. ये फिल्म एक बच्चे के कराटे चैंपियन की कहानी पर बनी थी. ये दर्शकों को काफी पसंद आया था।

काजोल का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल (Kajol) को हाल ही में ओटीटी पर आई फिल्म ‘सरजमीं’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आए थे. इससे पहले उनको फिल्म ‘मां’ में भी देखा गया था. अब वो जल्द ही जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगी, जो 19 सितंबर से स्ट्रीम होने वाला है. इसके अलावा वो नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।

काजोल के बेटे युग देवगन ने मनाया 15वां जन्मदिन, मां ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं

 

 

 

 

Back to top button