katniमध्यप्रदेश

कैमोर नीलू रजक हत्याकांड -पिस्टल देने बाले व रेकी करने बाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार

कैमोर नीलू रजक हत्याकांड -पिस्टल देने बाले व रेकी करने बाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्ता

कटनी- बीते दिनों थाना कैमोर में हुए बहु चर्चित बजरंग दल के नेता नीलेश रजक हत्या कांड में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है कैमोर क्षेत्र में नीलेश उर्फ नीलू रजक (निवासी खलवारा बाजार) की दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ था। प्रार्थी श्रीकांत तिवारी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 302/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता और सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ₹30,000/- का इनाम घोषित किया गया। मुखबिर और तकनीकी माध्यमों से पतासाजी के बाद, पुलिस टीम ने ग्राम कजरवारा बहोरीबंद के पास अकरम खान (उम्र 28 वर्ष) और इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस (उम्र 19 वर्ष) को मोटरसाइकिल पर पकड़ा। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षा में की गई फायरिंग से दोनों आरोपियों के पैरों में चोट आई। उन्हें इलाजके लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया। षड्यंत्र में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी अकरम खान से पूछताछ के आधार पर, नीलू रजक की हत्या की योजना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया आरिफ उर्फ मानू खान (उम्र 26 वर्ष, निवासी अमरैयापार) आपराधिक षडयंत्र का योजनाकार
सलीम खान उर्फ चच्चा (उम्र 45 वर्ष, निवासी खलवारा बाजार)- नीलू रजक की निगरानी और रैकी करने वाला। महानदी विजयराघवगढ़ पुल के पास से गिरफ्तार किया मोहम्मद जैद अजहरी (उम्र 21 वर्ष, निवासी भटिया मोहल्ला) – (भटिया मोहल्ला कैमोर से गिरफ्तार) हर्ष सिंह (उम्र 23 वर्ष, निवासी लालपुर अमरपाटन, जिला मैहर) – जिससे आरोपियों (अकरम खान और लकी अंसारी) ने पिस्टल और कारतूस खरीदे थे। कोलगवां सतना से गिरफ्तार कुल गिरफ्तार आरोपी में अकरम खान, इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस, सलीम खान उर्फ चच्चा, मोहम्मद जैद अजहरी, हर्ष सिंह सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और माननीयन्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

अन्य आरोपी की तलाश जारीः
मामले के अन्य फरार आरोपी अमन खान, लकी अंसारी, और छोटू सिंह की तलाश जारी है।

 

कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया महोदय और अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र धार्वे महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कैमोर निरीक्षक आशीष शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखिलेश दाहिया, थाना प्रभारी विजयराघवगढ निरीक्षक रीतिश शर्मा बस स्टैंड चौकी प्रभारी उपनि सिद्दार्थ राय, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उपनि अरुणपाल सिंह, थाना प्रभारी एनकेजे उपनि रूपेन्द्र राजपूत, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, उपनि विनोद दाहिया, उपनि नवीन नामदेव, उपनि योगेश मिश्रा, और पुलिस टीम के सक्रिय सउनि अखिलेश कुमार मिश्रा, सउनि हुकुम सिंह, सउनि श्यामलाल श्रीवास प्र. आर. संतोष कटारिया, प्रआर आरिफ, प्रआर चंद्रभान विश्वकर्मा आर, अजीत तिवारी, आर. अंकुल बागरी, आर. सौरभ कुमार, आर. विनोद कुमार, आर. विकास पुरी गोस्वामी, आर. विकास सिंह, आर. विक्रम सिंह, आर नीलेश दुबे, आर. कृष्णप्रकाश गुप्ता आर. राकेश आर, उमाकांत सिंह म.आर प्रिया सिंह, आर. सुशील आर. सुनील सायबर सेल सेल से आर. अजय, आर. सतेन्द्र, आर. शुभम आर. चंदन एवं अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Back to top button