katniमध्यप्रदेश

जूनियर शिक्षकों ने मनाया अपने सीनियर का जन्मदिन शासकीय माध्यमिक शाला एन. के.जे.में काटा गया केक

जूनियर शिक्षकों ने मनाया अपने सीनियर का जन्मदिन
शासकीय माध्यमिक शाला एन. के.जे.में काटा गया के

कटनी /शासकीय माध्यमिक शाला न्यू कटनी कटनी जंक्सन कटनी में सेवारत शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत का जन्मदिन विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक सदस्यों और कर्मचारियों द्वारा बड़े ही आत्मीयता पूर्ण ढंग से हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। आगामी 30 सितंबर को सेवा निवृत्त हो रहे,शिक्षक का जन्मदिन को भव्यता प्रदान करने में शालेय प्रधानअध्यापिका श्रीमती कविता जैन सहित निधि पटेरिया, रश्मि विश्वकर्मा, मोहना सोनी, जितेंद्र दुबे, अजय पटेल, और अनिल पाण्डेय के द्वारा अपने स्टॉप साथी श्री राजपूत का रोरी-टीका लगाकर उनको माला फूल और गुलदस्ता भेंट कर साथी शिक्षक का मान सम्मान द्विगुणित किया गया। शिक्षक को उनके जन्मदिन पर उनसे केक कटवा कर स्टाप के शिक्षक साथियों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें देते हुए, उनके परोपकारी, समाजसेवी, और जीवनभर शासकीय सेवा में रहकर पहले कर्तव्य फिर अधिकार को अपनाते हुए, सभी जरूरतमंद, और प्रताड़ित कर्मचारियों और अधिकारीयों की सेवा करने को अद्वितीय और अनुकरणीय बताये। सभी ने उन्हें एक आदर्श शिक्षक होने संबंधी उनके अंदर छिपी प्रतिभा और सद्गुणों की मुक्तकंठ प्रशंसा करते हुए, हैप्पी बर्थडे बोल कर उन्हें अपना पारिवारिक रहनुमा बताये।

Back to top button