Life StyleFEATUREDLatestधर्मराष्ट्रीय

Janmashtami कान्हा की छवि से सजी जन्माष्टमी मेहंदी: कृष्ण नाम, मोरपंख और झूले की पारंपरिक डिज़ाइन

Janmashtami कान्हा की छवि से सजी जन्माष्टमी मेहंदी: कृष्ण नाम, मोरपंख और झूले की पारंपरिक डिज़ाइन

Krishna Janmashtami Mehndi Designs : Janmashtami कान्हा की छवि से सजी जन्माष्टमी मेहंदी: कृष्ण नाम, मोरपंख और झूले की पारंपरिक डिज़ाइन। जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में बहुत ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन कृष्ण भक्त व्रत रखते हैं. नए कपड़े पहने और तैयार होकर मंदिर जाते हैं. इसके साथ ही हाथों पर मेहंदी भी लगाई जाती हैं. आप जन्माष्टमी के लिए मेहंदी के इन डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

mehandi

Janmashtami कान्हा की छवि से सजी जन्माष्टमी मेहंदी: कृष्ण नाम, मोरपंख और झूले की पारंपरिक डिज़ाइन
जन्माष्टमी के लिए आप मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें एक हाथ पर भगवान कृष्ण और दूसरे पर गणेश का चित्र बनाया है. साथ कलाई पर मोर पंख बनाकर उस थ्री डी डिजाइन दिया गया है. उंगलियों पर कमल का फूल और पत्तियां बनाई गई हैं. मेहंदी का ये डिजाइन बहुत सुंदर लग रहा है

mor pankh mehndi

कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मेहंदी का ये डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा. इसमें मंदिर और बाल कृष्ण और उनके पद चिन्ह बनाएं गए हैं. ये डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. साथ ही कलाई पर कृष्ण लिखा है. इसके अलावा फूलों के डिजाइन भी बनाया गया है. आप भी इस तरह की मेहंदी हाथों पर लगा सकती हैं.

 

krishn mehndi designs
आप मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें बांसुरी बजाते हुए भगवान कृष्ण का चित्र बनाया गया है. इसके साथ ही आसपास फूल और पत्तियों का डिजाइन डाला है. कलाई पर इमारत पर मोर और मोरनी बैठे हुए दिखाए हैं. ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है.
janmashtami krishn mehndi designs

अगर आप जन्माष्टमी पर सिंपल मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक गोल आकार बनाकर उसमें श्री कृष्ण के पैर और बांसुरी लगाई है. साथ ही आसपास सिंपल डिजाइन डाला गया है. उंगलियों पर कमल का फूल बनाया गया है.

मेहंदी का ये डिजाइन भी जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें बाल कृष्ण झुले पर बैठे हुए दिखाए गए हैं. और आसपास कमल का फूल और पद चिन्ह का डिजाइन बनाया गया है जो बेहतरीन और सिंपल लग रहा है. कलाई पर भी पत्तियां और बतख का डिजाइन डाला गया है. उंगलियों को कमल का फूल और पत्तियां बनाई गई हैं। Janmashtami कान्हा की छवि से सजी जन्माष्टमी मेहंदी: कृष्ण नाम, मोरपंख और झूले की पारंपरिक डिज़ाइन

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसमें एक पेड़ के नीचे भगवान कृष्ण को बांसुरी बजाते हुए दिखाया गया है. इसके आसपास भी पेड़ का डिजाइन बनाया है. उंगलियों पर जाली डिजाइन डाला गया है. आप कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.

Back to top button