जय जय जगन्नाथ से गूंज उठा शहर, सुसज्जित रथ पर सवार होकर निकलें भगवान जगन्नाथ स्वामी

जय जय जगन्नाथ से गूंज उठा शहर, सुसज्जित रथ पर सवार होकर निकलें भगवान जगन्नाथ स्वाम
कटनी – भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143वां रथयात्रा महोत्सव आज शहर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा जगन्नाथ चौक स्थित श्री जगदीश स्वामी मंदिर से भव्य और विशाल रथयात्रा निकाली जा रहीं सुसजिज्जत रथ पर सवार हो कर जगन्नाथ महाप्रभु अपने भक्तों को दर्शन देने निकले इसके पहले गुरूवार की शाम विशाल वाहन रैली निकाली गई थी वाहन रैली जगन्नाथ स्वामी मंदिर से प्रारंभहोकर घंटाघर, शहीद द्वार, स्टेशन रोड होते हुए शेर चौक, आजाद चौक से वापस जगन्नाथ मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। वाहन रैली में यूथ कटनी, नारी शक्ति, श्री काल भैरव समिति, शिव शक्ति महिला मंडल समेत शहर गणमान्य लोग मौजूद रहे
मिलन ग्रुप एवं महिला मंडल, बजरंग बाल रामायण समाज परिवार का विशेष सहयोग रहा आज सुबह सरावगी परिवार की ओर से भगवान श्री को पोशाक भेंट की गई व महाआरती कर प्रसाद का भोग चढ़ाया गया
लोक नृत्य एवं केरल के भक्ति बैंड रहेंगे आकर्षण का केन्द्र रथयात्रा में छत्तीसगढ़ का आदिवासी लोक नृत्य एवं केरल के भक्ति बैंड आकर्षण का केंद्र रहें । भगवान जगन्नाथ जी का 1100 दीपों से महाआरती की गयी। उसके बाद स्थयात्रा शुरू हुयी, जो आजाद चैक, शेर चौक, सुक्खन चौक, झंडा बाजार, सुभाष चौक होते हुए सब्जी मंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।
स्थयात्रा में बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वारा महाआरती
स्थ यात्रा महोत्सव में बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वरा आजाद चौक में महा आरती की गयी इसी तरह वापसी रथ यात्रा पर 4 जुलाई को भी आजाद चैक में जगनाथ स्वामी जी की महा आरती उतारी जएगी। शिष्य मंडल की ओर से बताया गया कि इसी दिन बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का जन्मोत्सव है। बागेश्वर धाम शिष्य मंडल ने स्थ यात्रा महोत्सव के दिन और वापसी के दिन आयोजित महा आरती में श्रद्धालुओं से पहुंचने की अपील की है।
रथयात्रा के दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन विधायक संदीप जायसवाल नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक राम रतन पायल रवि खरे प्रमोद सरावगी विजय ठाकुर शिव सोनी आशीष गुप्ता कॉंग्रेस नेता वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन रमेश सोनी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजू शर्मा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला मृदुल द्विवेदी सुनील उपाध्याय शशांक श्रीवास्तव रजनी वर्मा निशा मिश्रा अन्नू श्रीवास्तव मंजूषा गौतम गीता पाठक नीतू गुप्ता महेश शुक्ला रौनक खण्डेलवाल ललित सोनी पार्षद अवकाश जायसवाल जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेक शुक्ला रोहित सेन सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे