Latestमध्यप्रदेश
Jabalpur Rain एलपीजी गैस सिलेंडर का ट्रक उफनाती नदी के बीच डूबा
Jabalpur एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पुल में उफनाती नदी के बीच फंस गया

Jabalpur Rain एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पुल में उफनाती नदी के बीच फंस गया और देखते ही देखते उफनाती नदी ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया।
यह घटना जबलपुर जिले की बताई जा रही है। बता दें कि जबलपुर और मंडला में हो रही लगातार बरसात के चलते नदी नालों में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो बरेला-पडरिया कुंडम मार्ग में पड़ने वाली तैलीया नदी का सामने आया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू दल पहुंच गया। अभी यह जानकारी नही लग सकी है की ट्रक के चालक और परिचालक कहा है। बरहाल पुलिस और रेस्क्यू दल जांच कर रहा है। वहीं मंडला जिले में चिखली पोनिया मार्ग में एक कार बह गयी।