Jabalpur Railway ओवरनाइट ट्रेन में एसी थ्री टायर श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए गए, रीवा इतवारी एक्सप्रेस निरस्त

Jabalpur Railway जबलपुर रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा हैं। अतिरिक्त लगने से प्रतीक्षा सूची यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है :-
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर से इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस में 11 नवम्बर 2024 से 17 नवम्बर 2024 तक के लिए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।
रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को एहतियातन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 10-10 ट्रिप और निरस्त रहेगी। जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न है।
1) गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से दिनाँक 15 नंवबर से 30 नवम्बर 2024 तक निरस्त रहेगी ।
2) गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 14 नंबवर से 29 नवम्बर 2024 तक निरस्त रहेगी।
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।