jabalpurLatestमध्यप्रदेश

Jabalpur OFK Accident बिल्डिंग नंबर 200 व 200 ए में पुराने पिकोरा बम में फिलिंग का कार्य चल रहा था, सांसद ने दी पूरी जानकारी

Jabalpur OFK Accident बिल्डिंग नंबर 200 व 200 ए में पुराने पिकोरा बम में फिलिंग का कार्य चल रहा था। लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने कहा कि जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया में ब्लास्ट के कारण हुआ हादसा अत्यंत दु:खद है हादसे में दो कर्मचारियों की दुखद मृत्यु हो गई एवं 10 अन्य घायल हुए हैं फिलहाल हमारा पूरा ध्यान घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने में है, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हों। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

पिकाेरा बम से दहल गया ओएफके

भारतीय सेना दुश्मनों के खिलाफ अपने अभियान में पिकोरा बम का उपयोग करता है। ओएफके प्रशासन ने बताया कि पुराने पिकोरा बम को भाप से उबालने का कार्य किया जा रहा था। उस समय बिल्डिंग नंबर 200 ए में चार कर्मचारी कार्य कर रहे थे और चारों ही चपेट में आकर झुलस गए। पास वाली बिल्डिंग नंबर 200 में कार्य करने वाले 13 अन्य लोग धमाके में घायल हुए। धमाका इतना शक्तिशाली था कि दोनों बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।

मंगलवार को रोज की तरह ओएफके के एफ-6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 200 व 200 ए में पुराने पिकोरा बम में फिलिंग का कार्य चल रहा था। तभी अचानक एक बम फट गया और धमाके से बिल्डिंग सहित पूरा परिसर दहल गया। जिस भवन में यह प्रक्रिया चल रही थी उसमें चार कर्मचारी कार्य कर रहे थे। इनमें श्यामलाल ठाकुर, रणधीर कुमार, चंदन कुमार और एलेक्जेंडर टोप्पो शामिल हैं। फ्लैश के समय सबसे नजदीक होने के कारण एलेक्जेंडर टोप्पो पहले चपेट में आया और उसके चित्थड़े उड़ गए।

हादसे के विषयों में सांसद ने कहा कि हादसा कैसे, हुआ किसकी लापरवाही से हुआ ये अभी जांच का विषय है जो कि विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद ही सामने आएगा, फैक्टरी प्रबंधन भी इस मामले में गंभीर है एवं सभी के सुरक्षा की चिंता की जा रही है। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ,विधायक अशोक रोहाणी ,अभिलाष पांडे ,मंडल अध्यक्ष योगेश बिलोहा सहित फैक्ट्री प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button