Jabalpur News दलित महिला के साथ बर्बरता: पुलिस ने कपड़े उतरवाकर की पिटाई, आई गंभीर चोटें

Jabalpur News । मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने महिला के साथ बर्बरता की है। यहां दलित महिला को चोरी के शक में थाने लाया गया और उसकी बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई। इस मारपीट में महिला के पूरे शरीर में जख्म के गहरे निशान बन गए। इस घटना के बाद लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया।पूरा मामला जबलपुर के थाना ओमती का है। यहां घमापुर थाना अंतर्गत शीतलामाई में रहने वाली पीड़ित महिला मंजू बंशकार एक होटल में नौकरी करती है। उस पर चोरी का आरोप लगाया गया था जिसके बाद पुलिस महिला को थाने लेकर आ गई। थाने लाने के बाद पुलिस ने उसके उसके कपड़े उतरवाए और उसकी लाठी से पिटाई की।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी। जिसके बाद भी उसे थाने लाया गया और उसके साथ बर्बरता की गई। पुलिस की मारपीट से महिला के पैर और पीठ पर गंभीर चोट आई। घायल महिला को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस की अमानवीयता सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया।फिलहाल पुलिस ने सभी को समझाइश दी है,पर लोगों की रक्षा करने वालों का ऐसा चेहरा देखने के बाद अब उनका गुस्सा चरम पर है। अब देखना यह होगा कि दलित महिला के कपड़े उतारकर पीटने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।