JABALPUR Breaking बड़ा फुहारा में बवाल—बड़कुल स्वीट्स में विवाद के बाद तनाव, लाठीचार्ज, तीन गिरफ्तार

जबलपुर। बड़ा फुहारा में बवाल—बड़कुल स्वीट्स में विवाद के बाद तनाव, लाठीचार्ज, तीन गिरफ्तार। संस्कारधानी जबलपुर के बड़ा फुहारा क्षेत्र में स्थित बड़कुल स्वीट्स में शुक्रवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब संचालक और कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है कर्मचारियों ने न सिर्फ संचालक, बल्कि उनकी पूरी समाज को लेकर आपत्तिजनक और आपत्तिकर गालियां देना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। भीड़ बढ़ने से हालात और बिगड़ गए, जिसके बाद आरोपी कर्मचारी जान बचाने के लिए दुकान की ऊपरी मंज़िल में छिप गए। मौके पर तनाव चरम पर पहुंच गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ा। सूचना मिलते ही पांच से अधिक थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भीड़ को तितर-बितर करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बन गया।
फिलहाल पुलिस ने बड़कुल स्वीट्स के एक कर्मचारी सहित जैन समाज के दो युवकों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है और एहतियातन बड़ा फुहारा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। updating…..







