ईशा देओल के एक्स हसबैंड को मिला नया प्यार? रोमांटिक पोस्ट में जाहिर की दिल की बात
ईशा देओल के एक्स हसबैंड को मिला नया प्यार? रोमांटिक पोस्ट में जाहिर की दिल की बात

ईशा देओल के एक्स हसबैंड को मिला नया प्यार? रोमांटिक पोस्ट में जाहिर की दिल की बात। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि अपने तलाक के दौरान वो खूब चर्चा में छाई रहीं। लेकिन अब लगता है ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी को फिर से प्यार हो गया है।
सनी लियोनी ने शेयर किया IVF संघर्ष: 4 बार मिसकैरेज के बाद मां बनने की खुशी मिली
ईशा देओल के एक्स हसबैंड को मिला नया प्यार? रोमांटिक पोस्ट में जाहिर की दिल की बात
हाल ही में भरत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मेघना लखानी नाम की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में, भरत मेघना को गले लगाए हुए और एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नज़र आ रहे थे।
शेयर की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में ईशा देओल के पूर्व पति ने लिखा, “परिवार में आपका स्वागत है, यह ऑफिशियल है.” मेघना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी स्टोरी को रीशेयर किया. इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह भरत के साथ पोज़ देती नज़र आ रही हैं।
11 साल बाद हुआ ईशा और भरत का तलाक
ये तो सभी जानते हैं कि भरत तख्तानी की शादी पहले ईशा देओल से हुई थी. उन्होंने 2012 में शादी की थी, लेकिन शादी के 11 साल बाद, यानी 2024 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की. उन्होंने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि उनका अलगाव “आपसी और सौहार्दपूर्ण” है. बयान में कहा गया है, “हमने आपसी सहमति से और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव के दौरान, हमारे दोनों बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए सर्वोपरि है और रहेगा. हम चाहेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।
बेटी के तलाक से दुखी थे धर्मेंद्र
बता दें, ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं, जिसमें से एक छह साल और दूसरी चार साल की हैं. ईशा देओल के तलाक के बाद, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनके पिता, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, उनके फैसले से खुश नहीं थे और चाहते थे कि वह अपने पूर्व पति के साथ फिर से जुड़ जाएं. हालांकि तलाक के दौरान ये खबरें भी आई थीं कि भरत का किसी और महिला के साथ रिश्ता है. अब इन बातों में कितनी सच्चाई है, ये कह पाना मुश्किल है। ईशा देओल के एक्स हसबैंड को मिला नया प्यार? रोमांटिक पोस्ट में जाहिर की दिल की बात