
IPS वाई पूरन को बताया भ्रष्ट अधिकारी, ASI ने खुद को मारी गोली – सुसाइड नोट से खुला राज। हरियाणा के रोहतक में एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी के बाद उनके पास से एक चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है।
IPS वाई पूरन को बताया भ्रष्ट अधिकारी, ASI ने खुद को मारी गोली – सुसाइड नोट से खुला राज
जिसमें उन्होंने हाल ही में खुदकुशी कर चुके आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आईपीएस वाई पूरन की खुदकुशी के बाद से ही लगातार महकमे के कई पुलिस अधिकारियों पर सवाल उठाए जा रहे थे. एएसआई ने अपने नोट में लिखा है कि पूरन कुमार ने गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की थी। IPS वाई पूरन को बताया भ्रष्ट अधिकारी, ASI ने खुद को मारी गोली – सुसाइड नोट से खुला राज
जानकारी के मुताबिक रोहतक के साइबर सेल में पदस्थ एएसआई संदीप कुमार ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली है. संदीप ने खुद को गोली मार ली. उनकी डेडबॉडी लाढ़ोत-धामड़ रोड पर एक मकान से मिली. बताया जा रहा है कि पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें हाल ही में खुदकुशी कर चुके आईपीएस वाई पूरन कुमार का जिक्र है. एएसआई ने अपनी खुदकुशी को शहादत बताया है और अपने सुसाइड नोट में वाई पूरन कुमार के परिवार पर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. एएसआई ने इस बात का जिक्र भी किया है कि आईपीएस अधिकारी ने गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की थी.
यौन शोषण के आरोप लगाए
रोहतक साइबर सेल में तैनात संदीप लाठर की खुदकुशी और सुसाइड नोट से अब खुदकुशी कर चुके आईपीएस वाई पूरन कुमार का पूरा परिवार कठघरे में आ गया है. एएसआई ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजाणिया अच्छे अधिकारी थे. जब एडीजीपी वाई पूरन कुमार आए तो बिजाणिया को हटा दिया और अपने लोगों को लगाया. संदीप ने कहा कि वाई पूरन कुमार ने महिला कर्मचारियों का ट्रांसफर के नाम पर यौन शोषण भी किया है. इसकी भी जांच होनी चाहिए.
भ्रष्टाचार से डरकर की खुदकुशी
एएसआई संदीप ने अपनी वीडियो में कहा है कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे. उनके पीएसओ को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया था कि कई जगहों पर पैसे रखे हुए हैं. जब पूरन कुमार ने अपने भ्रष्टाचार का घड़ा भरते देखा तो उसने अपने परिवार को बचाने के लिए खुदकुशी कर ली. संदीप ने मांग की है कि इन सभी आरोपों की वाई पूरन कुमार और उसके परिवार के खिलाफ जांच की जाए. सबके सामने असलियत आनी चाहिए. उन्होंने आखिर में लिखा कि वह इसलिए अपनी जान की आहूति दे रहे हैं ताकि सच लोगों के सामने आ सके.
7 अक्टूबर को की थी IPS ने खुदकुशी
आईपीएस वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपने निवास पर 7 अक्टूबर को खुदकुशी की थी. उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें पुलिस हरियाणा के डीजीपी समेत कई पुलिस अधिकारियों के नाम लिखे थे. सुसाइड नोट में आईपीएस वाई कुमार ने अधिकारियों पर उनके साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए थे. ऐसे में उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत और परिवार लगातार इस मामले में डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी वजह से आईपीएस अधिकारी का अभी तक पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका है.