SportsLatestक्रिकेट

IPL 2025 GT हारकर भी IPL टेबल टॉपर, CSK सबसे नीचे;

IPL 2025 GT हारकर भी IPL टेबल टॉपर, CSK सबसे नीचे;

IPL 2025 GTvs csk चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया:GT हारकर भी IPL टेबल टॉपर, CSK सबसे नीचे; ब्रेविस 19 बॉल में फिफ्टी लगाकर टॉप स्कोरर

रविवार के पहले मुकाबले में 231 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। नूर अहमद और अंशुल कम्बोज ने 3-3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। अरशद खान ने 20 रन का योगदान दिया।

मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल

  • गुजरात ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है। टीम के पास 18 अंक हैं। इस हार के बाद गुजरात को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।

  • चेन्नई ने सीजन में चौथा मैच गंवाया है। धोनी की टीम 14 मैचों के बाद 8 अंक ही हासिल कर सकी है। टीम पॉइंट्स टेबल के 10वें स्थान पर है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। डेवोन कॉन्वे (52 रन) ने भी अर्धशतक लगाया। ओपनर आयुष म्हात्रे ने 34, उर्विल पटेल ने 37 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा को दो विकेट मिले।​​​​​​ ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Back to top button