LatestSportsक्रिकेट

IPL 2023 क्रिकेट का भरपूर मजा, देखें WPL और IPL का पूरा शेड्यूल

IPL 2023  में 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर 70 लीग राउंड के मैच खेले जाएंगे। 16 वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। हालांकि, फैन्स को आईपीएल से पहले भी क्रिकेट का डोज मिलेगा। क्रिकेट के त्योहार की शुरुआत चार मार्च से ही हो जाएगी। दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल 14 फरवरी को ही जारी हो गया था।

WPL 2023

13 34 63ef86736f513 14 24 63ef86569762a 15 19 63ef8685def44

चार मार्च से लेकर 26 मार्च कर विमेंस प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च से 28 मई तक आईपीएल के मुकाबले होंगे। ऐसे में अगले तीन महीने फैन्स को क्रिकेट का भरपूर डोज मिलने वाला है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में चार और आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर मैच होंगे।

डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी। विमेंस प्रीमियर लीग के मैच मुंबई के दो वेन्यू डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी।

IPL 2023

09 29 63ef85db892d0 1 10 34 63ef85cd3cb00 11 25 63ef85ee9209c 12 25 63ef8608d19e3 13 36 63ef8619f3467 14 26 63ef862abf802 15 21 63ef863b40b82

Back to top button