व्यापारFEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

रेलवे शेयरों में मचा तूफान, 20 दिनों में निवेशकों को मिल गई बड़ी मुनाफे की लहर

रेलवे शेयरों में मचा तूफान, 20 दिनों में निवेशकों को मिल गई बड़ी मुनाफे की लहर

रेलवे शेयरों में मचा तूफान, 20 दिनों में निवेशकों को मिल गई बड़ी मुनाफे की लहर। शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त माहौल बना हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो रेलवे और डिफेंस के शेयर में तूफान आया हुआ है. अगर मई की ही बात करें तो रेल और डिफेंस के शेयर में 30% तक का उछाल आया है. इस सब में अच्छा ये है कि रेल और डिफेंस से जुड़े ये सभी शेयर भारतीय कंपनियों के हैं. जिनमें 2024 की पहली छिमाही में भी जबरदस्त तेजी देखी गई थी

रेलवे शेयरों में मचा तूफान, 20 दिनों में निवेशकों को मिल गई बड़ी मुनाफे की लहर

आज हम आपको रेलवे से जुड़े उन शेयर की जानकारी देंगे, जिन्होंने मई के महीने में 30% तक का रिटर्न दिया है. इन शेयर में रेल विकास निगम, राइट्स, BEML, इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, आईआरसीटीसी और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर हैं.

रेलवे के शेयर में उतार-चढ़ाव के बाद फिर तेजी

रेलवे के शेयर में मई 2023 से जुलाई 2024 के बीच जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी, लेकिन कंपनियों के पास ऑर्डर की कमी के चलते निवेशकों ने रेलवे के शेयर से दूरी बनाना शुरू कर दी और रेलवे के शेयर तेजी से गिरना शुरू हो गए थे. हालांकि ऑर्डर फ्लो में हालिया उछाल से निवेशकों ने एक बार रेलवे के शेयर में इंवेस्ट करना शुरू कर दिया है, जिससे बीते कुछ दिनों में डिफेंस स्टॉक के साथ रेलवे के इन शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.

मई में रेलवे के शेयर कहां से कहां पहुंचे

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर मई की शुरुआत में 312 रुपए पर थे जो बढ़कर फिलहाल 384 रुपए पर पहुंच गए हैं. इस शेयर में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आपको बता दें रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी इस कंपनी को मई की शुरुआत में उत्तर मध्य रेलवे से 227.5 मिलियन का वर्क ऑर्डर मिला है.

दूसरी ओर मार्च तिमाही में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को 113.4 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जो एक साल पहले 77.3 करोड़ रुपए से अधिक है. दूसरी और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी राइट्स के शेयर में मई के महीने में 27% की बढ़त बनाई है. कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही में 1418 करोड़ रुपए के 150 से ज्यादा ऑर्डर प्राप्त किए हैं. जिससे कंपनी के पास मार्च 2025 तक 8,877 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड ऑर्डर हो गए. वहीं प्रॉफिट की बात करें तो चौथी तिमाही में कंपनी ने 6.2 प्रतिशत YOY बढ़कर 141 करोड़ रुपए हो गया है.

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर की बात करें तो इसमें 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. 6 मई को कंपनी को केरल स्टेट आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर से 1.87 बिलियन रुपए का ऑर्डर मिला है. इससे पहले कंपनी को अरुणाचल प्रदेश में टाटो-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में सिविल कार्यों के लिए नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन से 458.14 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है

EPFO में बदलाव के साथ आएंगे नए मौके, क्या आपके पैसे बचेंगे या घटेंगे; जानिए यहाँ

रेल विकास निगम (RVNL) के शेयरों ने मई में 17% रिटर्न दिया है, जिसे भारतीय रेलवे से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. शुक्रवार को, कंपनी ने सेंट्रल रेलवे से 116 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला. अप्रैल के मध्य में, कंपनी दक्षिणी रेलवे से 143 करोड़ रुपए के अनुबंध के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी थी.

भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) ने भी पॉजिटिव माहौल का फायदा उठाया है और कंपनी के शेयर में मई के महीने में 12% का उछाल देखा गया है. 15 मई को, इसे डीप-डिस्काउंट बॉन्ड के माध्यम से 100 बिलियन तक जुटाने के लिए सरकार की मंजूरी मिली.

अप्रैल के अंत में, IRFC NTPC को 50 बिलियन का ऋण देने के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी. मार्च तिमाही के लिए, इसने 1,682 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,723 करोड़ रुपए था. रेलवे से जुड़े अन्य पीएसयू स्टॉक जैसे BEML और IRCTC में भी मई में क्रमशः 16% और 8% की बढ़ोतरी हुई.

Back to top button