
₹15 का शेयर बना करोड़पति बनाने वाला, 5 साल में ₹1 लाख को किया ₹12 करोड़। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर ऐसे हैं जिन्होनें निवेशकों का पैसा कई गुना करके उन्हें मालामाल कर दिया है. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों के एक लाख रुपए को 12 करोड़ रुपए में बदल दिया है।
MP बोर्ड की नई तैयारी: पांचवीं-आठवीं में बड़े वाले सवाल घटाए, बच्चों के नंबर नहीं कटेंगे बेवजह
₹15 का शेयर बना करोड़पति बनाने वाला, 5 साल में ₹1 लाख को किया ₹12 करोड़
जब बात शेयर मार्केट में निवेश करने की आती है, तो कई बार सही स्टॉक चुनना बहुत मुश्किल होता है, खासकर ऐसे समय में जब दुनिया भर के बाजार में अस्थिरता और आर्थिक अनिश्चितताएं बढ़ रही हों. ऐसे वक्त में समझदारी से और गहराई से रिसर्च कर के निवेश करना जरूरी होता है. इस बीच आज हम आपके लिए एक ऐसे उदाहरण के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को पिछले पांच साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है.
छोटे निवेश से बड़ा कमाल
आपको यकीन न हो तो जानिए कि अप्रैल 2020 में Hitachi Energy India का शेयर केवल 15 रुपये में उपलब्ध था. इस छोटी सी कीमत के शेयर ने पिछले पांच वर्षों में ऐसा प्रदर्शन किया कि जिसने भी इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता, वह आज लगभग 12.60 करोड़ रुपए से ज्यादा का मालिक होता. यानी पााच साल में निवेशक का पैसा करीब 12,500 गुना बढ़ गया. इस तरह का रिटर्न आमतौर पर बाजार में बहुत कम स्टॉक्स देते हैं।