katniमध्यप्रदेश

कलेक्‍टर  के निर्देश पर हुई वाहनों की सघन जांच,पांच वाहनों से वसूला गया 33 हजार रूपये का समन शुल्‍क

कलेक्‍टर  के निर्देश पर हुई वाहनों की सघन जांच,पांच वाहनों से वसूला गया 33 हजार रूपये का समन शुल्‍

कटनी – बिना परमिट, फिटनेस तथा लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी द्वारा समय-सीमा बैठक में दिये गये निर्देश के पालन में बुधवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने कटनी-मैहर रोड पर सघन चेकिंग कर पांच वाहनों के विरूद्ध कुल 33 हजार रूपये का समन स्‍कूल वसूला।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री पॉल ने जानकारी देते हुये बताया कि इस विशेष जांच में, परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 1374 तथा एमपी 21 जी 1477 के चालक द्वारा बिना परमिट के वाहन करने पर 10-10 हजार रूपये का समन शुल्क वसूला गया।

इसी प्रकार वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 2947 में पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं था, जिसके कारण 5 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया। वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 3345 बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के चलाया जा रहा था, जिस पर 3 हजार रूपये का समन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 6490 के चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इस उल्लंघन पर 5 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री पॉल ने बताया कि यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई है। इस प्रकार की जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेगी।” साथ ही, उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे बिना परमिट, बिना फिटनेस या बिना पीयूसी के वाहन न चलाएं और सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच समय-समय पर करवाते रहें। इस प्रकार की कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है और यातायात में सुगमता बनी रहती है।

Back to top button