LatestFEATUREDराष्ट्रीयव्यापार

भारत की GDP में जबरदस्त उछाल, 7.4% की ग्रोथ से चीन को पछाड़ा

भारत की GDP में जबरदस्त उछाल, 7.4% की ग्रोथ से चीन को पछाड़ा

भारत की GDP में जबरदस्त उछाल, 7.4% की ग्रोथ से चीन को पछाड़ा। देश की आर्थिक विकास दर में तेजी आई है. सरकार द्वारा 30 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही में GDP की बढ़ोतरी चार तिमाहियों के उच्चतम स्तर 7.4 प्रतिशत पर पहुंच गई. वहीं सालाना ग्रोथ 6.5% रही.

जनवरी-मार्च तिमाही में 7.4% रही ग्रोथ

Ministry of Statistics and Program Implementation (MoSPI) द्वारा प्रोविजनल अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था ने 6.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. जनवरी-मार्च तिमाही में 7.4% की मजबूत बढ़ोतरी के साथ वार्षिक प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है.

तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

भारतीय रिजर्व बैंक ने इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया था. लेकिन 2023-24 में भारत की जीडीपी में 9.2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी और ये सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रही थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2021- 22 और 2022-23 में अर्थव्यवस्था 8.7 फीसदी और 7.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी.

चीन को भी छोड़ा पीछे

सरकारी आकड़ों के मुताबिक, भारत की जीडीपी मार्च तिमाही में चीन के मुकाबले ज्यादा रही है. एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही है. जबकि भारत में 7.4प्रतिशत रही. इस लिहाज से भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया.

इन सेक्टर्स में रही तेजी

जनवरी-मार्च में ग्रास वैल्यू ऐडेड(GVA) की बढ़ोतरी दर 6.8 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले ये 7.3% थी. वहीं जनवरी- मार्च में कृषि सेक्टर की बढ़ोतरी दर 5.4 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले ये 0.9 फीसदी थी. निर्माण सेक्टर में वित्त वर्ष 2024-25 में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर दर्ज होने का अनुमान है.

जनवरी से मार्च तिमाही वित्त वर्ष में माइनिंग सेक्टर की बढ़ोतरी दर 2.5 फीसदी रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 0.8 फीसदी था. बता निर्माण क्षेत्र की करें तो मार्च तिमाही में 10.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में ये 8.7 फीसदी थी.भारत की GDP में जबरदस्त उछाल, 7.4% की ग्रोथ से चीन को पछाड़ा

Back to top button