बीकानेर से मॉस्को तक भारत का प्रहार: 50 घंटे में पाकिस्तान पर 5 बड़े वार, आतंक पर सख्त संदेश
बीकानेर से मॉस्को तक भारत का प्रहार: 50 घंटे में पाकिस्तान पर 5 बड़े वार, आतंक पर सख्त संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत किसी भी हालत में पाकिस्तान के आतंक को बर्दाश्त नहीं करने वाला है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही अन्य नेता दुनियाभर के अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं. इसके साथ ही पाक की असलियत दुनिया के सामने ला रहे हैं.
नहीं सुधरे, तो खाक में मिला देंगे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि दुनिया ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो क्या नतीजा होता है. साथियों 22 तारीख के हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए.
पीएम मोदी ने कहा कि अब भी नहीं सुधरे तो अंजाम बुरा होगा, पाई-पाई को मोहताज होगा, बूंद-बूंद पानी को तरसेगा. अगर अब भी आतंकवाद से तौबा न की, तो कोई बचाने वाला नहीं होगा, भारत फिर घर में घुस कर मारेगा. उन्होंनें कहा कि पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा, न टॉक होगी, न पानी मिलेगा, अगर फिर भी पाकिस्तान को बात करनी है, तो सिर्फ PoK पर गैरकानूनी कब्जा छोड़ने पर बात होगी
जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोप के तीनों में देशों में ही पाकिस्तान की मजम्मत की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर जर्मनी से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि परमाणु ब्लैकमेल के आगे भारत नहीं झुकेगा. इस संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. इसके पहले भी उन्होंने अन्य कई देशों में पाकिस्तान को और उसके आतंक को खुली चुनौती दी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर जिस भी देश के दौरे पर जा रहे हैं वहां पाकिस्तान को बेनकाब करने का काम कर रहे हैं.
पाकिस्तान एक आतंक समर्थक देश-शाह
बीएसएफ के एक समारोह में बोलते हुए शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब बना जब हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन एक साथ आए. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने आतंकियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए लेकिन इन पाकिस्तान ने इन हमलों को अपने ऊपर मान लिया, इससे साबित हो गया कि वह एक आतंकवाद समर्थक देश है.
UN में भी लगी पाक को लताड़
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने UN में शुक्रवार को पाकिस्तान की क्लास लगा कर रख दी है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा देश जो आतंकवादियों और नागरिकों के बीच कोई अंतर नहीं करता, उसके पास नागरिकों की सुरक्षा के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत ने दशकों से अपनी सीमाओं पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों का सामना किया है. इसमें मुंबई शहर पर हुए 26/11 के भयानक हमले से लेकर अप्रैल 2025 में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की बर्बर सामूहिक हत्या तक शामिल है.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ आना चाहिए और इसे प्रायोजित करने और इसका बचाव करने वालों को बाहर निकालना चाहिए.
WHO के मंच पर भी पाक को लगाई लताड़
भारत पाकिस्तान को हर उस मंच पर बेनकाब करेगा, जहां-जहां वो खुद को अच्छा और गरीब बताने की कोशिश करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच पर पाकिस्तान को महज 100 सेकंड के भीतर ही भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने सिर्फ ने लताड़ लगा दी. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आतंकवाद के प्रायोजक और आयोजक पाकिस्तानी धरती से काम करते हैं.
पाकिस्तान सिंधु जल संधि के बारे में भी अपनी झूठी कहानी जारी रखे हुए है और इस मुद्दे को उलझाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश इसके पीड़ितों का ढोंग नहीं कर सकता.
33 देशों में बेनकाब होगा पाक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के सांसद 33 देशों में जाकर पाकिस्तान को बेनाकब करने वाले हैं. कुछ सदस्य पाक की हकीकत के बारे में दुनिया को बता रहे हैं तो वहीं कुछ आने वाले दिनों में बताएंगे. भारत के इस सख्त रवैये के बाद पाकिस्तान की हालत खराब बनी हुई है.







