jabalpurkatniLatest

indian railways डॉ.आंबेडकर नगर-पटना के मध्य 13 ट्रिप ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन KMZ होकर चलेगी

indian railways रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्म काल के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डॉ. आंबेडकर नगर – पटना – डॉ. आंबेडकर नगर के मध्य तेरह – तेरह ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है । यह गाड़ी दोनों दिशायों में पश्चिम मध्य रेल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी । इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है ।

गाड़ी संख्या 09343 डॉ. आंबेडकर नगर से पटना* साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.04.2023 से दिनांक 30.06.2023 के मध्य प्रत्येक शुक्रवार को डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से 05.05 बजे प्रस्थान कर संत हिरदाराम नगर 08.28 बजे, विदिशा 09.10 बजे, बीना 11.10 बजे, सागर 12.10 बजे, दमोह 13.18 बजे, कटनी मुडवारा 15.20 बजे , सतना 17.10 बजे और अगले दिन शनिवार को 03.30 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी ।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09344 पटना से डॉ. आंबेडकर नगर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.04.2023 से 27.06.2023 के मध्य प्रत्येक शनिवार को पटना स्टेशन से 07.20 बजे प्रस्थान कर सतना 17.30 बजे, कटनी मुडवारा 19.00 बजे, दमोह 20.40 बजे, सागर 22.00 बजे, बीना 23.30 बजे अगले दिन रविवार को विदिशा 00.48 बजे, संत हिरदाराम नगर 01.53 बजे, और 06.15 बजे डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी ।

कोच कम्पोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित II टियर, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।

रेलगाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी जं., संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Back to top button