Latestमध्यप्रदेश
indian railway रीवा-राजकोट एक्सप्रेस सुरेंद्र नगर स्टेशन में होगी शॉर्ट टर्मिनेट
indian railway रीवा-राजकोट एक्सप्रेस सुरेंद्र नगर स्टेशन में होगी शॉर्ट टर्मिनेट

indian railway रीवा-राजकोट एक्सप्रेस सुरेंद्र नगर स्टेशन में होगी शॉर्ट टर्मिनेट। पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल के राजकोट स्टेशन पर उन्नयन कार्यों के दौरान पिट लाइन ब्लॉक रहेगा। जिसके कारण गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस एक फेरे सुरेंन्द्र नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
गाड़ी संख्या 22938 रीवा से चलकर राजकोट तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 24 जून 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर राजकोट स्टेशन के बजाए सुरेंद्र नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यानी सुरेंद्र नगर-राजकोट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यात्रा करें।