FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Indian Railway: अब अमृत भारत ट्रेनों में भी यात्रियों को मिलेगा ऑनलाइन खाना, रेलवे ने दी नई सुविधा

Indian Railway: अब अमृत भारत ट्रेनों में भी यात्रियों को मिलेगा ऑनलाइन खाना, रेलवे ने दी नई सुविधा

Indian Railway: अब अमृत भारत ट्रेनों में भी यात्रियों को मिलेगा ऑनलाइन खाना, रेलवे ने दी नई सुविधा। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में लगातार सुधार कर रहा है। राजधानी, शताब्दी और सेमी हाईस्पीड वंदे भारत की तरह अब अमृत भारत ट्रेनों के यात्री भी सफर के दौरान ऑनलाइन नाश्ता और खाना बुक कर सकेंगे।

रेलवे बोर्ड ने स्लीपर श्रेणी वाली अमृत भारत ट्रेनों में प्री-पेड कैटरिंग सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को समय से अच्छा और किफायती भोजन मिलेगा।

यात्रियों को मिलेगी प्री-पेड कैटरिंग सुविधा

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आईआरसीटीसी और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने तैयारी शुरू कर दी है। यात्री टिकट बुक करते समय नाश्ता, लंच या डिनर ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। बुक किया गया भोजन ट्रेन में सीट तक पहुंचाया जाएगा। इससे यात्रियों को पेंट्रीकार या वेंडरों से ओवरचार्जिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा।

तय कीमत पर गुणवत्ता वाला भोजन

प्री-पेड सेवा में केवल नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन ही मिलेगा। यात्री वेज या नॉन-वेज का ऑप्शन चुन सकते हैं। मूल्य भी तय कर दिए गए हैं….

शाकाहारी नाश्ता- 40 रुपये,

लंच व डिनर- 80 रुपये

मांसाहारी नाश्ता- 50 रुपये

लंच व डिनर में एग करी- 90 रुपये, चिकन करी- 130 रुपये

 

 

 

Back to top button