FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Indian Railway: डोर एंट्रेंस पर लगेगी निगरानी, अब ट्रेन में हर कोच में CCTV

Indian Railway: डोर एंट्रेंस पर लगेगी निगरानी, अब ट्रेन में हर कोच में CCTV

Indian Railway: डोर एंट्रेंस पर लगेगी निगरानी, अब ट्रेन में हर कोच में CCTVरेलवे ने देश के सभी 74000 कोच और 15000 लोकोमोटिव्स में हाईटेक CCTV लगाने का फैसला किया है। रेलवे का यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखेगा। ट्रेन के हर कोच में चार डोम-टाइप कैमरे लगेंगे। इनमें से दो कोच के मेन गेट पर लगेंगे। ये कैमरे हाई स्पीड और लो लाइट में भी काम करेंगे।

Indian Railway: डोर एंट्रेंस पर लगेगी निगरानी, अब ट्रेन में हर कोच में CCTV

Saina Nehwal: साइना नेहवाल का नया अध्याय शुरू, तलाक, दौलत और-₹45 करोड़ की कहानी का सच

भारतीय रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 360 डिग्री निगरानी सिस्टम अपनाने जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने सभी यात्री कोचों और इंजनों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय कुछ रूट्स पर कैमरों की सफल टेस्टिंग के बाद लिया गया है। रेलवे ने देश के सभी 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव्स (इलेक्ट्रिक इंजन) में हाईटेक CCTV लगाने का फैसला किया है। रेलवे का यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही, बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखेगा।

Back to top button