Indian Railway Big Update बिलासपुर की ओर यात्रा से पहले पढ़ें खबर, 22 ट्रेनें हैं निरस्त 2 डायवर्ट

Indian Railway Big Update दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पहले ही कई ट्रेनों को रद्द कर चुका है। वहीं अब 22 और ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। रेलवे की ओर से बताया गया कि कटनी- बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। यह काम दो से आठ सितंबर तक किया जाएगा.

ये गाडिय़ां रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

  1. एक से सात सितंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी -जबलपुर -नैनपुर होकर चलेगी।
  2. दो से आठ सितंबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
Exit mobile version