Latest

Indian Navy की अद्वितीय साहसिकता: अरब सागर में विदेशी टैंकर की आग बुझाई, 14 भारतीयों की जान बचाई

Indian Navy की अद्वितीय साहसिकता: अरब सागर में विदेशी टैंकर की आग बुझाई, 14 भारतीयों की जान बचाई

Indian Navy की अद्वितीय साहसिकता: अरब सागर में विदेशी टैंकर की आग बुझाई, 14 भारतीयों की जान बचाई। अरब सागर में आग से घिरे विदेशी तेल टैंकर एमटी यी चेंग 6 पर संकट में फंसे 14 भारतीयों को बचाकर भारतीय नौसेना ने 29 जून को एक बार फिर वीरता की मिसाल पेश की। फुजैरा तट से 80 नॉटिकल मील दूर नौसेना ने समय पर पहुंचकर आग बुझाई और सभी को सुरक्षित निकाला।

Indian Navy की अद्वितीय साहसिकता: अरब सागर में विदेशी टैंकर की आग बुझाई, 14 भारतीयों की जान बचाई

थाईलैंड में फोन कॉल लीक मामले में प्रधानमंत्री शिनवात्रा सस्पेंड, कोर्ट ने लिया कड़ा एक्शन

भारतीय नौसेना ने एक बार फिर समुद्र में संकट की घड़ी में अपनी वीरता और तत्परता का परिचय दिया है। इसके तहत अरब सागर में एक विदेशी तेल टैंकर में लगी भीषण आग पर काबू पाते हुए नौसेना ने उस पर सवार 14 भारतीय क्रू मेंबर्स की जान बचाई। बता दें कि यह हादसा 29 जून को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फुजैरा तट से लगभग 80 नॉटिकल मील पूर्व में समुद्र में हुआ। एमटी यी चेंग 6 नामक यह टैंकर पलाउ के झंडे के तहत चल रहा था। टैंकर के इंजन रूम में आग लग गई, जिसके बाद वहां मौजूद भारतीय क्रू ने मदद के लिए आपातकालीन संदेश भेजा।

आईएनएस तबर ने दिखाई तत्परता

आग लगने की खबर भारतीय नौसेना को जैसे ही एसओएस संदेश मिला, युद्धपोत आईएनएस तबर को तुरंत अधिकतम गति से रवाना किया गया। आईएनएस तबर ने घटनास्थल पर पहुंचकर 7 क्रू मेंबर्स को अपने जहाज पर सुरक्षित रूप से निकाल लिया, जबकि शेष क्रू सदस्य और टैंकर के कप्तान ने वहीं रहकर आग बुझाने में मदद की।

Back to top button