LatestSportsक्रिकेट

india vs pak मैच दुबई में मगर पाकिस्तान को क्यों है रावलपिंडी के मौसम की चिंता, जानिए

india vs pak मैच दुबई में मगर पाकिस्तान को क्यों है रावलपिंडी के मौसम की चिंता। हाल ही में रावलपिंडी की मौसम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये माना जा रहा है कि उस दिन बारिश के ज्यादा चांस हैं। अगर बारिश ने मैच में पानी फेरा तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान की टीम को 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में अपना ग्रुप का आखिरी मैच खेलना है।
बता दें कि 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद आज टीम इंडिया के पास हिसाब चुकता करने का मौका है। उस वक्त विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली थी।
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल करने पर है। इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान की टीम की टेंशन बढ़ती जा रही है।
रावलपिंडी का मौसम क्रिकेट के लिए 27 फरवरी को अनुकूल नहीं रहेगा। 25 फरवरी से शहर में बारिश की संभावना जताई जा रही है और यह मौसम 1 मार्च तक ऐसा ही रहने की उम्मीद है।
27 फरवरी को पाकिस्तान और बांगलादेश के बीच होने वाले मैच के दिन बारिश का 84% होने की उम्मीदें है और बादल भी 96% तक ढके रहने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ, तो मैच धुल सकता है, जो पाकिस्तान के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

Back to top button