Latest

भारत–न्यूजीलैंड का पहला टी 20 आज नागपुर में, शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबला, सीधा प्रसारण जियो–स्टार नेटवर्क पर

  1. नागपुर(YASH BHARAT.COM)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज बुधवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण जियो–स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा। दर्शक स्टेडियम में भी मुकाबले का आनंद ले सकेंगे। यह सीरीज आगामी टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपनी अंतिम तैयारियों की शुरुआत इसी मुकाबले से करेगा। करीब तीन साल बाद नागपुर में कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला जा रहा है। इससे पहले यहां सितंबर 2022 में मैच हुआ था।

टीम इंडिया की चुनौतियां

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म है। यह उनका 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा, लेकिन हाल के समय में पेस गेंदबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। आंकड़ों के अनुसार 2024 के बाद तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट और औसत गिरा है, जिससे टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ी है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर भी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, जिस कारण प्लेइंग-11 को लेकर अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा।

प्लेइंग-11 को लेकर मंथन

नंबर तीन पर तिलक वर्मा या ईशान किशन में से किसे मौका मिलेगा, इस पर नजर रहेगी। वहीं मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किसे अंतिम एकादश में जगह मिलती है, यह भी अहम सवाल है। संभावित बल्लेबाजी क्रम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/ईशान किशन जैसे नाम शामिल हो सकते हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। भारत का पलड़ा घरेलू परिस्थितियों में भारी रहा है, हालांकि कीवी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

Back to top button