SportsLatestक्रिकेट

पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया:कप्तान गिल की फिफ्टी, कोहली का फिर 93 रन की पारी का धमाका

बड़ौदा। हले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पराजित कर दिया। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 301 रन का टारगेट दिया है। रविवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए।

जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट 306 रन बना कर मैच जीत लिया। केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर थे। हर्षित राणा 29 रन बनाकर आउट हुए।

काइल जैमिसन ने 42वें ओवर की पहली बॉल पर श्रेयस अय्यर (49 रन) को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 40वें ओवर में विराट कोहली (93 रन) और रवींद्र जडेजा (4 रन) को पवेलियन भेजा। जैमिसन ने रोहित शर्मा (26 रन) को भी आउट किया था। कप्तान शुभमन गिल (56 रन) को आदित्य अशोक ने पवेलियन भेजा।

Back to top button