SportsFEATUREDLatestक्रिकेटमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

IND W vs SA W Live: हरमनप्रीत-दीप्ति पर उम्मीदें टिकीं, भारत 33 ओवर में 185/3; शेफाली-जेमिमा पवेलियन लौटीं

IND W vs SA W Live: हरमनप्रीत-दीप्ति पर उम्मीदें टिकीं, भारत 33 ओवर में 185/3; शेफाली-जेमिमा पवेलियन लौटीं

IND W vs SA W Live: हरमनप्रीत-दीप्ति पर उम्मीदें टिकीं, भारत 33 ओवर में 185/3; शेफाली-जेमिमा पवेलियन लौटीं। आज महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबला दिलचस्प रहने की उम्मीद है। मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश की आंख मिचोली के कारण टॉस में लगभग दो घंटे की देरी हुई। 4:32 बजे दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

IND W vs SA W Live Score: जेमिमा भी आउट

भारत को 30वें ओवर में 171 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। पांच रन के अंदर भारत ने शेफाली वर्मा और जेमिमा के विकेट गंवाए हैं। 166 के स्कोर पर शेफाली 87 रन बनाकर आउट हुई थीं। अब जेमिमा 24 रन बनाकर आउट हुईं। फिलहाल हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा क्रीज पर हैं।

06:45 PM, 02-Nov-2025

IND W vs SA W Live Score: शेफाली शतक से चूकीं

भारत को 28वें ओवर में 166 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा। शेफाली वर्मा 78 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुईं और शतक से चूक गईं। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 166 रन है। फिलहाल कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स क्रीज पर हैं।

IND W vs SA W Live Score: 26 ओवर का खेल समाप्त

26 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए हैं। फिलहाल शेफाली वर्मा 83 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

06:25 PM, 02-Nov-2025

IND W vs SA W Live Score: शेफाली की दमदार बल्लेबाजी

22 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं। फिलहाल जेमिमा रॉड्रिग्स 11 रन और शेफाली वर्मा 63 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उन्हें 56 के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब सुने लूस की गेंद पर बॉश ने उनका कैच छोड़ा।

IND W vs SA W Live Score: ड्रिंक्स ब्रेक

16 ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए हैं। फिलहाल शेफाली वर्मा 45 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन और स्मृति मंधाना 51 गेंद में छह चौकों की मदद से 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को विकेट के लिए तरसा दिया है।

Back to top button