
IND vs UAE: नागरिक नहीं, फिर भी यूएई के लिए खेलेगा एशिया कप – जानिए पूरी कहानी। एशिया कप 2025 का दूसरा मैच भारत और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजर एक भारतीय मूल के खिलाड़ी पर रहने वाली है, जो यूएई की टीम के लिए खेलेगा. वह सालों पहले शुभमन गिल को भी गेंदबाजी कर चुके हैं। IND vs UAE: नागरिक नहीं, फिर भी यूएई के लिए खेलेगा एशिया कप – जानिए पूरी कहानी
एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच में सभी की नजरें यूएई के बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह पर होंगी. सिमरनजीत भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. उन्होंने पिछले साल ही UAE की टीम के लिए डेब्यू किया था. सिमरनजीत सिंह कुछ साल पहले तक भारत में ही क्रिकेट खेल रहे थे. लेकिन एक बीमारी ने उनकी जिंदगी में सब कुछ बदल दिया.
यूएई के लिए खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी
35 साल के सिमरनजीत सिंह का जन्म भारत
के पंजाब में हुआ था, लेकिन बाद में वह यूएई चले गए थे. उन्होंने 2024 में यूएई के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक 5 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. सिमरनजीत एक ऑफ-स्पिनर हैं, जो अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं. बता दें, सिमरनजीत पंजाब के लिए 2017 के रणजी संभावितों में से एक हैं. लेकिन उन्हें कभी भी बड़े मंच पर मौका नहीं मिला. वहीं, उनके करियर में सबसे बड़ा मोड़ साल 2021 में आया.
India vs UAE Asia Cup 2025: 7 मैच, 7 हार…टीम इंडिया का एशिया कप जीतना अब किस्मत के भरोसे, जानिए चौंकाने वाला सच
अप्रैल 2021 में वह प्रैक्टिस सेशन के लिए लगभग 20 दिनों के लिए दुबई गए थे. लेकिन दूसरी COVID-19 लहर के कारण वह वापस नहीं लौट सके. सिमरनजीत ने हाल ही में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि दूसरी लहर जोरदार आई और भारत में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया. मैं महीनों तक वापस नहीं जा सकी और आखिरकार यहीं रुक गया. इसके बाद उन्होंने जूनियर खिलाड़ियों को कोचिंग दी, क्लब क्रिकेट खेला और तीन सीजन के बाद उन्हें यूएई की टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला. बता दें, यूएई क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी 3 सीजन तक घरेलू क्रिकेट खेलता है तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए योग्य होगा है. तब खिलाड़ी को नागरिकता की जरूरत नहीं होगी है.
शुभमन गिल को करवाई प्रैक्टिस
सिमरनजीत ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं शुभमन को तब से जानता हूं. जब वह बच्चा था.‘ सिमरनजीत की तरह शुभमन भी अक्सर मोहाली स्थित पीसीए अकादमी में ट्रेनिंग के समय के बाद भी रुकते थे और उन दिनों मैंने उन्हें काफी गेंदबाजी की थी. सिमरनजीत ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि उस वक्त शुभमन गिल की उम्र करीब 11 या 12 साल रही होगी. वह फैक्टिस के लिए नियमित रूप से नेट्स में आते थे. मैं सेशन में बाद में उसे काफी गेंदबाजी करता था.‘ उन्होंने मजाक में कहा, ‘मेरा सपना भारत के लिए खेलना था, लेकिन अब जब मैं यूएई के लिए खेल रहा हूं, तो मुझे लगता है कि मेरा परिवार यूएई का समर्थन करेगा.