IND vs PAK: हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर बैन की तलवार, ICC में BCCI की शिकायत
IND vs PAK: हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर बैन की तलवार, ICC में BCCI की शिकायत

IND vs PAK: हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर बैन की तलवार, ICC में BCCI की शिकायत। एशिया कप के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इससे पहले हुए पिछले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से ज़्डक,किX। हराया है।
अब भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही अपने खिताब का बचाव करने के लिए 28 सितंबर को दुबई के मैदान में उतरेगी। इस खिताबी मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. उसके दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर बैन लग सकता है. इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है। IND vs PAK: हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर बैन की तलवार, ICC में BCCI की शिकायत
रऊफ और फरहान पर क्यों हो सकती है कार्रवाई?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने ऐसी हरकत की, जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त एतराज जताया था और इसकी शिकायत मैच रेफरी से की थी।
क्या है पूरा मामला?
इस टूर्नामेंट के सुपर-4 में 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें दूसरी बार दुबई के मैदान में भिड़ी थीं. इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक ठोकने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था. इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान प्लेन गिराने का इशारा किया था।
BCCI ने इसकी शिकायत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से की थी. इसके साथ ही हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के वीडियो भी मेल में अटैच करके भेजे थे. इस दौरान अपने गन सेलिब्रेशन पर पाकिस्तान से सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने सफाई दी थी।
साहिबजादा फरहान ने क्या कहा था?
अपने गन सेलिब्रेशन पर ओपनर साहिबजादा फरहान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि वो महज जश्न का एक पल था. मैं फिफ्टी ठोकने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मेरे जेहन में आया कि आज जश्न मनाते हैं. मैंने वही किया. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे? इसकी मुझे परवाह नहीं है।
इस दौरान BCCI के अधिकारी ने कहा कि फरहान ने जानबूझकर ऐसा किया और उन्होंने पहले ही कहा है कि उसे इस बात का पछतावा नहीं है. हमने पूरा डोजियर बनाकर मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को भेजा है। इस पीसीबी की ओर से शिकायत के बाद 25 सितंबर को सूर्य कुमार यादव की आईसीसीकेएलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने सुनवाई हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेफरी 26 सितंबर को अपना आखिरी फैसला सुनाएंगे। अगर भारतीय कप्तानके खिलाफ फैसला आता है तो उन्हें चेतावनी मिल सकती है या मैच फीस का कुछ प्रतिशतजुर्माना लगाया जा सकता है।