SportsFEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयक्रिकेटराष्ट्रीय

IND vs PAK Final: बड़ा मुकाबला, फिर टूटेगा पाकिस्तान का सपना?

IND vs PAK Final: बड़ा मुकाबला, फिर टूटेगा पाकिस्तान का सपना?

India Vs Pakistan Final: IND vs PAK Final: बड़ा मुकाबला, फिर टूटेगा पाकिस्तान का सपना?।एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होने वाली है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इस टूर्नामेंट में जब दोनों टीमें भिड़ीं तो हाथ नहीं मिलाने की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी हुई और उसके बाद दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाड़ियों के खिलाफ आईसीसी से शिकायत भी कीं. अब एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से माहौल और खराब होगा. पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर यामिन ने एक ट्वीट किया है जिसमें वो 7-0 करने की बातें कर रहे हैं.

पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित ट्वीट

पाकिस्तानी खिलाड़ी आमिर यामिन ने इस मैच से पहले विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘पाकिस्तान, आज 7-0 कर दो.’ बता दें पाकिस्तान के खिलाड़ी से लेकर वहां के नेता तक ये झूठ फैलाते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 राफेल विमान मार गिराए थे. इसका उन्होंने कभी कोई सबूत नहीं दिया. एशिया कप के दौरान हारिस रऊफ ने भी 6-0 के इशारे किए जिसकी वजह से उनपर आईसीसी ने कार्रवाई भी की है.

कौन है आमिर यामिन?

आमिर यामिन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. साल 2018 में ये खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया था और अबतक इसकी वापसी नहीं हो सकी है.हालांकि आमिर यामिन इस बात को भूल गए हैं कि पाकिस्तान को इसी एशिया कप में भारत ने 2 बार हरा दिया है. दोनों ही बार टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की. भारत ने पहला मैच 7 विकेट से जीता था, दूसराे मैच में 6 विकेट से जीत मिली. अब फाइनल मैच में भी ऐसा ही हो तो चौंकिएगा नहीं. पाकिस्तान की ना तो बैटिंग चल रही है ना ही गेंदबाजी, फिर भी उसके खिलाड़ी अजीबोगरीब दावे कर रहे हैं.

एशिया कप
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

Back to top button