
नई दिल्ली । भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच अब से कुछ देर बाद खेला जाएगा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली के वायु प्रदूषण के बीच मैच रैफरी ने हाल का वातावरण देखने के बाद मैच जारी रखने का फैसला किया है।
दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेंगी, ऐसे में इस मुकाबले में दोनों ही टीमों का प्लेइंग इलेवन बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।
नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। युवा शिवम दुबे इस मुकाबले के जरिए अपने टी20 करियर की शुरुआत करेंगे। टीम इंडिया की बल्लेबाजी रोहित, शिखर धवन के अलावा श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत और शिवम पर निर्भर करेगी। टीम में कृणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल को जगह मिलना तय माना जा रहा है।
वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण दीपक चाहर और खलील अहमद संभालेंगे। कृणाल और वाशिंगटन सुंदर टीम में दूसरे और तीसरे स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं जबकि शिवम तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उपयोग आ सकते हैं। ऐसे में रोहित के पास काफी विकल्प मौजूद हैं।
उधर बांग्लादेशी टीम की बात करें तो शाकिब के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका पहले ही लग गया है। शाकिब टीम के कप्तान तो थे ही, लेकिन वे टी20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल खेलने के कारण उन्हें भारत में टी20 का काफी ज्यादा अनुभव है। इसके अलावा बांग्लादेशी टीम में नियमि ओपनर तमीम इकबाल भी नहीं हैं। ऐसे में टीम को सौम्य सरकार, कप्तान महमुदुल्लाह, लिटन दास जैसे खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं।
संभावित टीमें: भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल/संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, कृणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश- सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमुदुल्लाह (कप्तान), आतिफ हुसैन, मोहम्मद हुसैन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन और तैजुल इस्लाम।