देश के ख्यातिलब्ध कवि मनोहर मनोज की अध्यक्षता में नगर के वरिष्ठ शायर/कवि सतीश आनन्द की दो काव्य-कृतियों का लोकार्पण

कटनी(YASHBHARAT.COM)। नगर के ख्यातिलब्ध वरिष्ठ शायर/कवि सतीश आनन्द की दो काव्य-कृतियों का लोकार्पण लिटिल स्टार चिल्ड्रेन होम, हिरवारा, कटनी में नगर के कवियों, गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि मनोहर मनोज ने की, मुख्य वक्ता प्रोफेसर डा.अशोक श्रीवास्तव रहे, सारस्वत अतिथि पं.रामखेलावन गर्ग रहे। डा.समीर चौधरी, डा.के.के.जैन(पूर्व सिविल सर्जन), वरिष्ठ कवि विजय बागरी विजय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं पंजाबी समाज के अध्यक्ष चमन लाल आनन्द एवं समाज सेवी एम जे एस लांबा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस गरिमामय आयोजन में मां शारदे की पूजा अर्चना के पश्चात कवयित्री पुष्पा गुप्ता ने सुमधुर कंठ से माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की, तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत आनन्द परिवार ने माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ से किया। समस्त कवियों और अतिथियों का भी आनंद परिवार द्वारा रोरी लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कृतिकार सतीश आनन्द भी इस अवसर पर मंचासीन रहे।
करतल ध्वनि के बीच ग़ज़ल संग्रह “क़तरा-क़तरा धूप” व काव्य संग्रह “भीगे शब्द” का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों ने कृतियों व कृतिकार अपने-अपने विचार रखे.एवं मंच सहित उपस्थित सभी कवियों व अतिथियों ने सतीश आनन्द के सम्मान में खड़े होकर तालियांँ बजाईं व उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में काव्य गोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता अनिल मिश्रा ने की व मुख्य अतिथि विजय बागरी विजय रहे। प्रथम चरण का अद्भुत व शानदार संचालन विजय बागरी द्वारा किया गया जबकि दूसरे चरण का बेहतरीन संचालन कवि श्रेष्ठ मुकेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में अपनी गरिमा मयी उपस्थिति देने व काव्यपाठ करने वाले कवियों में मनोहर मनोज, पं.रामखेलावन गर्ग, अनिल मिश्रा, विजय बागरी, मुकेश त्रिपाठी, शरद जायसवाल, रामनरेश विद्यार्थी, तुषार भट्टाचार्य, चन्द्र किशोर श्रीवास्तव चंदन, जितेन्द्र पटवा नीरस,पवन समीर, प्रियांशु तिवारी, रवीन्द्र रवि और दमोह से पधारे शायर अदीब दमोही एवं कवयित्री बहन पुष्पा गुप्ता प्रांजलि.रहीं।
अन्य मित्रों में सर्वश्री राजू टुटेजा, एस के पाठक, राजेश बनवारी, कमल रजक, विनय निगम, प्रखर भसीन(लकी) एवं सत्यदर्शन मिश्रा सहित समस्त आनन्द परिवार सहित प्रिंट मीडिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर चिल्ड्रेन होम के सब बच्चे व स्टाफ की भी भावपूर्ण उपस्थिति रही, आभार आनन्द परिवार द्वारा व्यक्त किया गया स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।