श्री बजरंग कटायेघाट मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां,खेल प्रतियोगिताओं का दर्शकों ने लिया भरपूर आनंद

श्री बजरंग कटायेघाट मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां,खेल प्रतियोगिताओं का दर्शकों ने लिया भरपूर आनं
*प्रेरणादाई फिल्म निल बटे सन्नाटा का शाम को किया गया प्रदर्शन,महापौर श्रीमती सूरी एवं पार्षदों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर आयोजित कार्यक्रमों की,की सराहना
कटनी – नगर निगम द्वारा आयोजित श्री बजरंग कटायेघाट मेले मे शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रोचक खेलकूंद प्रतियोगिता, ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वहीं शाम 7 बजे से मेला परिसर में संवेदनशील और प्रेरणादाई फिल्म निल बटे सन्नाटा का भी प्रदर्शन किया गया जिसे नालंदा स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं नागरिकों द्वारा देखा व सुना जाकर फिल्म की सराहना करते हुए प्रेरणादाई बताया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भी निगम पार्षदों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर मेला परिसर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। महापौर श्रीमती सूरी ने कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगी आयोजनों से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा इस वर्ष मेला आयोजन को लेकर विभिन्न नवाचार किये जा रहे है। आकर्षक साज सज्जा के बीच आज ओपन शो के माध्यम से प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद फिल्म का प्रदर्शन से यह संदेश प्रसारित किया गया कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती। व्यक्ति अपने दृढ़ संकल्प और मनोबल से हर मुकाम हासिल कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम राष्ट्रगीत का गायन भी किया गया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री बीना संजू बनर्जी, सुरेंद्र गुप्ता, सुभाष साहू, पार्षद शकुंतला सोनी, वंदना राज किशोरी यादव, उमेन्द्र अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नोडल अधिकारी मेला शैलेश गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री आदेश जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों व भारी संख्या में छात्र छात्राओं, नागरिकों की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि मेले के दौरान विभिन्न दुकानों के साथ ही शासकीय योजनाओं एवं स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी के अलावा सेल्फी स्टैंड एवं विभिन्न प्रकार की जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।
गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ये रहे विजेता
मेले में गुरुवार को आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत प्राइमरी वर्ग अ में प्रथम विजेता डायमंड स्कूल के शौर्य मेहतो, द्वितीय डीएव्ही केल्ड्रीज की वैष्णवी विश्वकर्मा रहीं। वही जे.पी.व्ही डीएवी के उत्कर्ष राज शर्मा नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ग ब में प्रथम स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय की सृष्टि दहायक, द्वितीय डीएव्ही केल्ड्रीज की नंदिनी विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान जेपीवी डीएवी के समर्थ तिवारी नें प्राप्त किया। जबकि वर्ग स में प्रथम स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल से धैर्य उपाध्याय, द्वितीय नेचर स्कूल की सर्वागी प्यासी एवं सरस्वती विष्णु वेद स्कूल की वैष्णवी सिंह रहीं इसी तरह तृतीय स्थान पर ए.रविन्द्र राव स्कूल के सोनू निगम रहे। जबकि निबंध प्रतियोगिता में वर्ग ब में प्रथम स्थान पर दृष्टि उरमरिया, तथा द्वितीय स्थान पर शौर्यवर्धन चौदहा तथा तृतीय स्थान पर आयुषी गौतम रही इसी तरह वर्ग स में प्रथम रागिनी प्रजापति, द्वितीय तान्या पटेल तथा तृतीय स्थान पर कार्तिक दुबे रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवा निवृत प्राचार्य राजेंद्र कौर लाम्बा द्वारा किया गया।
नुक्कड़ नाटक के मध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
मेले के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के दौरान शुक्रवार को भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान ब्रांड एम्बेसडर आशुतोष मानके एवं प्लास्टिक दानव द्वारा मेले में आने वाले नागरिकों से अमानक प्लास्टिक की वस्तुओं एवं पन्नी का उपयोग नहीं करने हेतु अपील की जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। इस जनजागरूकता कार्यक्रम की भी उपस्थित जनों द्वारा सराहना की गई।
शनिवार को ये गतिविधियां होंगी आयोजित
मेला प्रभारी श्री शैलेष गुप्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को मेला आयोजन दौरान दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सामूहिक नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। वहीं नागरिकों के मनोरंजन हेतु शाम 6 बजे से सामाजिक संदेश प्रसारित करती हुई फिल्म आई एम कलाम के साथ ही भक्तिमय सुन्दर कांड पाठ का आयोजन भी किया जायेगा। मेला अधिकारी श्री गुप्ता नें नगर वासियों से मेला मे अपने इष्ट मित्रों सहित पहुंचकर आयोजित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद प्राप्त करने की अपील की है।







