Latest

जिला अस्पताल में ब्लड के नाम पर दलाली! गर्भवती प्रसूता के परिजनों से 2500 रुपये ठग कर भागा युवक

जिला अस्पताल में ब्लड के नाम पर दलाली! गर्भवती प्रसूता के परिजनों से 2500 रुपये ठग कर भागा युव

कटनी- जिला अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला झिंझरी निवासी मुन्नी भूमिया की बहन द्रोपती भूमिया से जुड़ा है, जो आठ माह की गर्भवती है और जिसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उसे दो यूनिट ब्लड पहले ही चढ़ाया था और एक और यूनिट की सलाह दी थी। इसी दौरान, परिजनों के अनुसार, एक लंबा-चौड़ा गोरा युवक वार्ड में पहुंचा और खुद को अस्पताल से जुड़ा बताते हुए ब्लड उपलब्ध कराने की बात कहने लगा। जरूरतमंद परिजन उसकी बातों में आ गए।युवक ने ब्लड के बदले 2500 रुपये मांगे। पहले तो परिजनों ने मना किया, लेकिन युवक ने दावा किया कि अस्पताल के सभी लोग उसे जानते हैं और उसने उनका भरोसा जीत लिया।परिजनों ने आखिरकार पैसे दे दिए और युवक के साथ ब्लड बैंक पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचते ही युवक बहाना बनाकर पर्ची कटवाने की बात कहकर गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। न ब्लड मिला, न ही पैसे वापस हुए। अब गरीब परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हैं।यह घटना यह दर्शाती है कि जिला अस्पताल में दलाल सक्रिय हैं, जो मजबूर मरीजों के परिजनों को निशाना बना रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन मौन साधे बैठा है।अब सवाल ये उठता है अस्पताल में ब्लड के नाम पर दलाली कब तक चलेगी गरीब मरीजों के साथ ऐसे खिलवाड़ पर जिम्मेदार कब जागेंगेकटनी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि इस मामले में तत्काल जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि आगे किसी और मरीज के साथ ऐसा न हो।

 

Back to top button