संघ शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के अवसर पर कटनी नगर का हुआ एकत्रीकरण एवं संचलन,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपेक्षा से अपेक्षा तक पहुंचा है ,समाज परिवर्तन में संघ की महती भूमिका गंगा राजीव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपेक्षा से अपेक्षा तक पहुंचा है ,समाज परिवर्तन में संघ की महती भूमिका गंगा राजीवसंघ शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के अवसर पर कटनी नगर का हुआ एकत्रीकरण एवं संचल
कटनी/”भारत में अनादि काल से धर्म अधर्म का संघर्ष रहा है, सदा धर्म की विजय हुई है, संघर्षो में सदा विजय प्राप्त करने वाले भारत में राष्ट्रीय चरित्र के हनन के कारण अपनों के कारण गुलामी का दंस झेलना पडा,डॉ हेडगेवार जी जिनके अंदर बाल्यकाल राष्ट्र के लिये समर्पण था,आजादी और समाज सुधार आंदोलनो में भाग लेकर और धर्म का प्रचार करके, यह जाना की समाज में चेतना तो जाग रही है पर समाज पूरी तरह से नहीं बदल रहा है ,भारत स्वतंत्र तो हो जाएगा किंतु भारत की आजादी अक्षुण्ण रहे इस हेतु हिंदू समाज को संगठित कर ,हिंदू समाज में व्यापत आत्मविस्मृति को दूर कर राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की आवश्यकता है ,उन्होंने देखा कि समाज निर्माण की क्रिया में किसी के पास समय नहीं था इसलिए उन्होंने स्वयं पहल करी। विजयादशमी के दिन 17 स्वयंसेवकों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रारंभ किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपेक्षा से अपेक्षा तक पहुंचा है, प्रारंभ में संघ और हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को सिरे से नकार दिया गया ,बाद में संघ का घोर विरोध हुआ, फिर स्वीकारता का युग आया और अब समाज संघ से अपेक्षा कर रहा है ।समाज में परिवर्तन में संघ की महती भूमिका है ,व्यक्ति निर्माण के माध्यम से समाज परिवर्तन के व्यापक उद्देश्य को लेकर के भारत पुनः परम वैभव के शिखर पर पहुंचे यह हमारा उद्देश्य है।इस पवित्र कार्य हेतुसंघ कार्य के शताब्दी वर्ष में सम्पूर्ण समाज को संघ के साथ मिलकर समाज परिवर्तन के लिये कार्य करने का आह्वान किया है,” उक्त आशय के उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कटनी नगर के विजयादशमी उत्सव के अवसर पर एकत्रीकरण एवं पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान गंगा राजीव जी पांडे ,क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख जी ने मुख्य वक्ता की आसंदी से व्यक्त किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद गुगालिया जी ने कहा कि स्वयं के पहले राष्ट्र ,मनुष्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पद्धति है,आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि कटनी में इतने अनुशासित रूप से स्वयंसेवकों ने संचलन निकाला है ,मंच पर विभाग संघचालक विपिन जी तिवारी,नगर संघ चालक किशोर ओचानी जी भी मंचासीन रहे।
संचलन तीन स्थानों से प्रारंभ होकर फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में एकत्रीकरण के रूप में समाप्त हुआ।कटनी नगर के नागरिक जनों ने एवं मातृशक्तियों ने बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह अमित कनकने , विभाग समरसता प्रमुख केशव तोमर,जिला संघ चालक डॉ अमित साहू,जिला कार्यवाह संजय त्रिपाठी,जिला प्रचारक चंदन जी एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक जन उपस्थित रहे।