katniमध्यप्रदेश

बहोरीबंद के भकरवारा में वृद्ध पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला, जमीन बेचने के बाद फिर कब्जा बना हमले का कारण, पुलिस की निष्क्रियता से जाते जाते बची वृद्ध की जान

बहोरीबंद के भकरवारा में वृद्ध पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला, जमीन बेचने के बाद फिर कब्जा बना हमले का कारण, पुलिस की निष्क्रियता से जाते जाते बची वृद्ध की जा

कटनी । बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम भकरवारा निवासी वृद्ध सुखनंदी प्रसाद यादव पर जमीनी विवाद के कारण आज गांव के ही कैलाश, शरद सहित अन्य लोगों ने वृद्ध पर दोपहर कुल्हाड़ी से सिर पर जान लेवा हमला कर घायल कर दिया गया । घायल वृद्ध सुखनंदी प्रसाद को उसके परिवार वाले बहोरीबंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए पर सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया खबर लिखे जाने तक जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा था। घायल के परिजनों ने बताया कि विवाद की स्थिति को देखते हुए कई बार बहोरीबंद थाने में अधिकारियों को सूचना दी गई थी,पर बार आरोपी पक्ष के द्वारा जमीन पर कब्जा मांगने पर जान से मारने को कहा जा रहा था पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखनंदी प्रसाद ने आरोपी पक्ष से जमीन खरीद करते हुए कब्जा भी प्राप्त कर लिया था पर बाद में दूसरे पक्ष की नीयत खराब होने पर उस पक्ष ने जमीन पर कब्जा कर लिया गया जिसपर सुखनंदी प्रसाद एवं अन्य द्वारा बालात कब्जा छोड़े जाने को कहे जाने पर धमकी दी जा रही थी और आज आरोपी पक्ष ने वृद्ध पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला किया गया । पीड़ित पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि यह हमला आरोपी पक्ष की पुलिस से मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता। लोगों की माने तो इस मामले में बहोरीबंद पुलिस की एक तरफा निष्क्रियता देखी जा रही है।

Back to top button