katniमध्यप्रदेश

माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में नकबजन, निवार में की थी सूने घर में चोरी।जेवरातों को गलाने वाले भी बना आरोपी-दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में नकबजन, निवार में की थी सूने घर में चोरी।जेवरातों को गलाने वाले भी बना आरोपी-दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जे

कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी निवार उप निरीक्षक नेहा मौर्य को मिली सफलता घटना का विवरण-प्रार्थी धर्मराज गोस्वामी पिता स्व. परमानंद गोस्वामी उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम पहाडी निवार द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि 26 जून को दिन 10:30 बजे घर से अपने मझले भाई राम सुमिरन गोस्वामी के घर ग्राम तखला गया था घर पर बच्ची सबिता थी जो 11:30 बजे घर पर ताला लगा कर निवार स्टेशन से मेमो ट्रेन से अपनी छोटी बहन के यहाँ कटनी गई थी मैं अपने बेटे निलेश कुमार को लेकर अपने घर निवार आया तो अपने घर की बाऊन्ड्री के गेट का ताला खोल कर अन्दर गया देखा तो घर के सामने के कमरे का दरवाजा मे लगा ताला टूटा था कमरे के अन्दर गया तो पहले कमरे मे रखी अलमारी जिसमे कपडे थे बाहर फैले हुऐ थे दूसरे कमरे मे देखा तो मेरी काले रंग की पेटी का ताला टूटा था उसका सामान भी बाहर बिखरा पडा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चाँदी के जेवरात व नगदी सहित कुल मशरुका व्दारा दिन मे घर के अन्दर घुस कर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अप.क्र. 580/25 धारा 331 (3), 305 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भापुसे) के निर्देशन में विवेचना के दौरान एफ.एस.एल. की टीम द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। एफ.एस.एल. टीम एवं सायबर सेल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये, जिससे बाहर के व्यक्ति द्वारा घटना को घटित करना प्रकाश में आया। जिसमें अलग-अलग टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश हेतु अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया गया, जिसमें घटना का प्रमुख आरोपी सचिन पारधी को जिला भोपाल में गिरफ्तार किया गया। जिसने अपने साथी के साथ निवार जिला कटनी में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने पूंछतांछ करने पर बताया कि चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात सुनार कमल सोनी निवासी आष्टा जिला सिहोर को बेच दिया है। टीम द्वारा कमल सोनी को आष्टा जिला सिहोर से गिरफ्तार किया गया। जो बताया कि आरोपी सचिन पारधी
द्वारा दिये गये चोरी के जेवरात को गला दिया हूँ। गला हुआ कुल 44 ग्राम सोना कमल सोनी निवासी आष्टा जिला सिहोर से बरामद किया गया। आरोपी कमल सोनी द्वारा साक्ष्य मिटाने एवं चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सचिन पारधी के साथ घटना घटित करने वाला एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। सचिन पारधी के जिला भोपाल व अन्य स्थानों में भी नकबजनी के कई अपराध हैं। आरोपी सचिन पारधी नकबजनी के अपराध घटित करता है।
आरोपी सचिन पारधी पिता खई सिंग पारधी उम्र 32 वर्ष निवासी अहसान नगर न्यू जेल मार्ग, हुजुर थाना निषादपुरा जिला भोपाल हाल पता ग्राम रूनहा थान नजीराबाद जिला भोपाल म.प्र. कमल सोनी पिता किशन लाल सोनी उम्र 60 वर्ष निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा थाना आष्टा जिला सिहोर म.प्र. आरोपी से जप्त सामग्री :- गला हुआ सोना 44 ग्राम कीमती 4,00,000 रुपये।

सराहनीय भूमिका – कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक

नेहा मौर्य चौकी प्रभारी निवार, उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी चौकी प्रभारी खितौली, उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी खिरहनी उप निरीक्षक दिनेश करौसिया, सउनि रमाकान्त दुबे, आर 352 अरविन्द कुशवाहा, आर. सुभाष यादव व फिंगर प्रिंट प्रभारी अखिलेश प्यासी एवं सायबर सेल टीम उप निरी० रूपेन्द्र राजपूत, आर. अजय शंकर, आर. सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा नगद इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Back to top button