Latest

एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव में सायना ग्रुप ने दिए 3,900 सौ करोड़ के खनिज आधारित उद्योग निवेश प्रस्ताव,जबलपुर सीमा एवं डिंडोरी जिले में लगेंगे दो प्लांट

एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव में सायना ग्रुप ने दिए 3,900 सौ करोड़ के खनिज आधारित उद्योग निवेश प्रस्ताव,जबलपुर सीमा एवं डिंडोरी जिले में लगेंगे दो प्लां

कटनी में आज आयोजित एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के समक्ष हुए निवेश प्रस्तावों में सायना ग्रुप के वाइस चेयरमैन यश पाठक ने कटनी एवं जबलपुर जिले की सीमा पर 32 सौ करोड़ से आयरन ओर वाशिंग बेनिफिशरी प्लांट,एवं डिंडोरी जिले में बॉक्साइट अयस्क को परिष्कृत करने के लिए 700 करोड़ का प्लांट लगाने प्रस्ताव दिया है । वाइस चेयरमैन यश पाठक ने बताया कि सायना ग्रुप द्वारा लगाए जाने वाले इन दोनों प्लांट से 2 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से एवं 7 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। आयरन ओर वाशिंग बेनिफिशरी प्लांट एक ऐसी सुविधा है जो कच्चे लौह अयस्क की गुणवत्ता में सुधार करती है, उसे उच्च-ग्रेड लौह में बदल देता है इसी तरह बॉक्साइट को भी वाशिंग प्लांट के माध्यम से लो ग्रेड से हाई ग्रेड बदला जाता है।

Back to top button