FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
ग्वालियर में नाबालिग ने पुलिस से बचने के चक्कर में मचाया कहर, सिपाही को घसीटा, 4 को मारी टक्कर
ग्वालियर में नाबालिग ने पुलिस से बचने के चक्कर में मचाया कहर, सिपाही को घसीटा, 4 को मारी टक्कर

ग्वालियर। ग्वालियर में नाबालिग ने पुलिस से बचने के चक्कर में मचाया कहर, सिपाही को घसीटा, 4 को मारी टक्कर। बस स्टैंड तिराहा पर चेकिंग के दौरान कार नहीं रोकी, एक्सीलरेटर दबाकर सिपाही को बोनट पर घसीटा, रेसकोर्स रोड पर स्कूटीसवार महिला समेत 4 घायल, डिवाइडर से टकराकर रुकी कार।
पुलिस चेकिंग के डर से नाबालिग ने ऐसी कार दौड़ाई कि सड़क पर आफत हो गई। मामला बस स्टैंड तिराहा के पास पुलिस चेक प्वाइंट का है, यहां नाबालिग को ट्रैफिक सिपाही ने रोका। जब तक सिपाही कार की खिड़की तक आ पाता, उसने एक्सीलरेटर दबाकर कार दौड़ा दी।
सिपाही कार के बोनट पर आ गया, तब भी कार नहीं रोकी और दौड़ाता रहा। कई मीटर तक सिपाही को घसीटा। इसके बाद स्कूटीसवार महिला व तीन और लोगों को रेसकोर्स रोड पर टक्कर मारी। आगे जाकर कृषि कालेज के पास डिवाइडर से कार टकराई, तब गाड़ी रुकी।