Latest

छपरवाह में भी श्रृद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाया जा रहा शारदेय नवरात्र पर्व, जगत जननी की भक्ति में लीन क्षेत्रवासी

कटनी(YASHBHARAT.COM)। कटनी(मध्यप्रदेश) शहर के उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह में शारदेय नवरात्र पर्व श्रृद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाया जा रहा है। क्षेत्र के बर्मन मोहल्ला स्थित आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर में विराजमान 9 देवियों का शारदीय नवरात्र पर्व पर 9 दिन विशेष, आकर्षक व मनोहारी श्रंगार मंदिर के पंडा पूरन बर्मन द्वारा किया जा रहा है। वहीं छपरवाह बस्ती के अंदर स्थित मां मनोदेवी मंदिर में विराजित मां मनोकामना देवी का भी अदभूत श्रंगार प्रतिदिन किया जा रहा है। दोनों ही देवी मंदिरों में भोर होते ही जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू होता है, जो दोपहर तक चलता रहा है। साथ ही प्रतिदिन महिलाएं मंदिरों में देवी भगतों के जरिए माता की आराधना करती हैं। इसके अलावा क्षेत्र शुक्ला मोहल्ला, विश्वकर्मा मोहल्ला, शिवधाम कालोनी व बर्मन मोहल्ला में विघुत साज-सज्जा से जगमग दुर्गा पंडालों में मां जगत जननी की आकर्षक व मनोहारी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्रतिदिन दुर्गा पंडालों में होने वाली माता की आरती में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

Back to top button