jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

IMA strike कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के विरोध में MP आईएमए ने की 17 अगस्त को हड़ताल की घोषणा

strike कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के विरोध में MP आईएमए ने की 17 अगस्त को हड़ताल की घोषणा

IMA strike कोलकाता में डॉक्टर के साथ गैंगरेप एवं हत्या के मामले को लेकर मध्य प्रदेश के डॉक्टर में भी आक्रोश पनप रहा है। मध्य प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन ने 17 अगस्त को 24 घण्टे के लिए अपनी सेवाएं स्थगित रखने की चेतावनी दी है।

 

निश्चित तौर पर यह खबर बेहद गंभीर है क्योंकि आईएमए ने सभी सरकारी और निजी चिकित्सालय तथा डॉक्टर से 17 अगस्त को हड़ताल में शामिल होने का यह आव्हान किया।

IMG 20240815 WA0099

कटनी में इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुब्बाराव ने बताया कि आईएमए ने सभी की सहमति के बाद यह निर्णय लिया है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ की गई हैवानियत के बावजूद अब तक पुलिस मामले में दोषियों को बचाने का प्रयास करते दिख रही है। लिहाजा डॉक्टर एसोसिएशन हड़ताल करने पर विवश है। मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। डॉक्टरों के साथ अभद्रता मारपीट की घटना के बाद अब ऐसी घटना से पूरे चिकित्सक आहत हैं तथा विरोध स्वरूप 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से अगले दिन 18 अगस्त तक काम बंद रखेंगे व ओपीडी भी अटैंड नहीं करेंगे।

Back to top button