अगर आपको भी दिखने लगे हैं टॉक्सिक रिलेशन के संकेत तो बना ले दुरी

1. मुश्किल समय में साथ छोड़ना
प्यार और खुशी में हम आपने साथी के साथ रहते ही हैं। लेकिन एक सच्चे साथी पहचान कठिन और विपरीत समय में होती है। कठिन हालात में आप देख सकते हैं कि आपका साथी आपका साथ किस हद तक दे रहा है। यदि आपका साथी मुश्किल समय आते ही तरह तरह के बहाने करने लगता है, तो यह टॉक्सिक रिलेशन का बड़ा संकेत है।
2. बातचीत की लगातार कमी
यदि आप दोनों के बीच बातचीत की लगातार कमी होती जा रही है तो यह टॉक्सिक होते रिश्ते की निशानी है। वहीं यदि आप आपस की बातचीत के समय किसी बात को बीच में ही छोड़ देते हैं। तो यह भी रिश्ते में आई कड़वाहट का संकेत होता है।
अगर आपको भी दिखने लगे हैं टॉक्सिक रिलेशन के संकेत तो बना ले दुरी
3. शक करना
बहुत से लोगों के स्वभाव में शक करना छिपा होता है। जिसके चलते वह लोग अपने साथी पर बिना किसी कारण भी शक करते हैं। यदि आपका पार्टनर भी आपके ऊपर किसी न किसी बात को लेकर शक करता है, जो निश्चित ही आप एक टॉक्सिक रिश्ते में हैं। यह रिलेशनशिप आपकी खुशी और आजादी दोनों की छीन सकती है। इसलिए इस संकेत को पहचानें और इससे बाहर निकलने का प्रयास करें।
4. हर बात पर लड़ाई
आपने कहावत सुनी होगी कि ‘घर में बर्तन होते हैं तो खटकते भी हैं’ यह सही भी है। एक साथ रह रहे लोगों की किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती हैं। लेकिन यदि आपके और आपके पार्टनर के बीच हर छोटी बात पर लड़ाई होने लगी है तो सावधान हो जाएं। यह रिश्ते के खराब होने के संकेत हैं। वहीं यदि आपकी लड़ाइयां लंबी चलती हैं और महीनों तक आप एक दूसरे से बात तक नहीं करते हैं तो ऐसे रिश्ते से बाहर निकलने की जरूरत है।