उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

ICAI CA Topper: बनारस की अंशिका ने 332 अंकों के साथ किया कमाल, देशभर में रचा टॉप रैंक का इतिहास

ICAI CA Topper: बनारस की अंशिका ने 332 अंकों के साथ किया कमाल, देशभर में रचा टॉप रैंक का इतिहास

ICAI CA Topper: बनारस की अंशिका ने 332 अंकों के साथ किया कमाल, देशभर में रचा टॉप रैंक का इतिहास इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया नई दिल्ली के ओर से सोमवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा (सितंबर 2025) के परिणाम घोषित किए गए। सीए फाइनल परीक्षा में जिले की अंशिका गुप्ता ने 332 अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।

ICAI CA Topper: बनारस की अंशिका ने 332 अंकों के साथ किया कमाल, देशभर में रचा टॉप रैंक का इतिहास

अन्य सफल छात्रों में संदीप गुप्ता, आर्या शर्मा, यश्वी चौहान, रितिका कुशवाहा, जयश्री सेठ, काजल अग्रवाल, रश्मि सिंह, अंकुल जायसवाल, रजनीश अग्रहरि, आयुष गुप्ता और श्रेया विश्वकर्मा शामिल हैं, जिन्होंने सीए फाइनल पास कर पेशेवर जीवन की नई शुरुआत की है।

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रेया बरनवाल ने 380 अंकों के साथ जिला टॉपर का स्थान प्राप्त किया। उनके अलावा संकल्प सिंह, आशिका पांडे, अभिषेक अग्रवाल और आकाश अग्रवाल ने भी इंटर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपनी मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया।

सीए फाउंडेशन परीक्षा में कुल 823 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 76 छात्रों ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा में ऋत्विक जायसवाल ने प्रथम, अर्पिता अग्रवाल ने द्वितीय और आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित कर वाराणसी शाखा का मान बढ़ाया।

ICAI CA Topper: बनारस की अंशिका ने 332 अंकों के साथ किया कमाल, देशभर में रचा टॉप रैंक का इतिहास

 

 

 

Back to top button