Ibrahim Ali Khan: पलक संग रिश्ते की बातों पर इब्राहिम का रिएक्शन,बस दोस्ती है
Ibrahim Ali Khan: पलक संग रिश्ते की बातों पर इब्राहिम का रिएक्शन,बस दोस्ती है

Ibrahim Ali Khan: पलक संग रिश्ते की बातों पर इब्राहिम का रिएक्शन,बस दोस्ती है। इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) से पलक तिवारी के साथ रिश्ते को लेकर पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए इब्राहिम बल्श करने लगे और कहा कि पलक उनकी अच्छी दोस्तहैं और वे प्यारी हैं. इब्राहिम और पलक कई ट्रिप पर साथ देखा गया हैं, जिसमें गोवा और मालदीव की ट्रिप भी शामिल है. उनके फैंस ने उन्हें कई बार सार्वजनिक रूप से साथ देखा है. कई इंटरव्यू में पलक ने भी कहा था कि वे सिर्फ दोस्त हैं।
Ibrahim Ali Khan: पलक संग रिश्ते की बातों पर इब्राहिम का रिएक्शन,बस दोस्ती है
बता दें कि इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने बचपन में दीपिका पादुकोण को अपना क्रश बताया था. उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कि उनके पिता सैफ दीपिका के साथ काम करते समय लोकप्रिय थे. “मुझे याद है कि मैं सात या आठ साल का था।
मेरे पिता यूके में इम्तियाज अली की लव आज कल की शूटिंग कर रहे थे. क्या फिल्म थी! और मैं सोच रहा था, वाह. दीपिका पादुकोणको देखने के के बाद मुझे अपना पहला क्रश हुआ. मैं बहुत छोटा था और मैं उनका दीवाना हो गया. मैं दीपिका को देखना चाहता था और तभी मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता एक बड़े अभिनेता हैं. दीपिका पादुकोण उनके साथ एक फिल्म कर रही हैं।