उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय
आई लव मोहम्मद विवाद के बीच लखनऊ में लगे आई लव योगी और आई लव बुलडोजर पोस्टर
आई लव मोहम्मद विवाद के बीच लखनऊ में लगे आई लव योगी और आई लव बुलडोजर पोस्टर

आई लव मोहम्मद विवाद के बीच लखनऊ में लगे आई लव योगी और आई लव बुलडोजर पोस्टर।उत्तर प्रदेश में इन दिनों ‘आई लव मोहम्मद’ मामला तूल पकड़ रहा है। कई शहरों से इसको लेकर प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं।
इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के नेता द्वारा राजधानी लखनऊ में कई जगह ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलडोजर’ की होर्डिंग्स लगाई गई हैं। यह होर्डिंग्स भाजपा युवा मोर्चा, लखनऊ के महासचिव अमित त्रिपाठी की तरफ से लगाई गई हैं। इसकी तस्वीरें सामने आईं तो सूबे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गईं।
मामले ने तूल पकड़ते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तक का ध्यान खींचा, जिन्होंने कहा था कि ‘आई लव मोहम्मद’ कहना कोई अपराध नहीं है। धीरे-धीरे यह विवाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों से निकलकर उत्तराखंड और कर्नाटक तक फैल गया, जहां विरोध-प्रदर्शन और पुलिस की सख्ती देखने को मिली।