katniमध्यप्रदेश

सुगम आवागमन हेतु सेंट्रल पार्किंग हटाने की पहल में सहयोगी बनें व्यवसायियों को धन्यवाद ज्ञापित करने पार्षद साथियों के साथ पहुंची महापौर 

सुगम आवागमन हेतु सेंट्रल पार्किंग हटाने की पहल में सहयोगी बनें व्यवसायियों को धन्यवाद ज्ञापित करने पार्षद साथियों के साथ पहुंची महापौर नगर के समुचित विकास में स्थानीय नागरिकों की भूमिका अहम – महापौर*

कटनी – नगर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सेंट्रल पार्किंग हटाने हेतु की गई पहल के सहभागी बनें स्टेशन चौराहा से सुभाष चौक तक मुख्य मार्ग के व्यवसायी भाईयों से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम पार्षदों की टीम के साथ संवाद कर उनके द्वारा नगरहित की इस महत्वपूर्ण पहल में प्रदाय किए गए सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि नगर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में व्यापारियों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है। और यही सहयोग नगर विकास की दिशा को मजबूत करता है। किसी भी शहर के समुचित विकास हेतु स्थानीय नागरिकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने नगर विकास के अन्य कार्यों में, आगे भी इसी प्रकार आप से सहयोग प्रदान करने की बात स्थानीय व्यवसायियों से कही।

इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, जयनारायण निषाद,सुरेंद्र गुप्ता, बीना संजू बैनर्जी,गोविंद चावला,पार्षद मौसुफ़ बिट्टू वंदना राजकिशोर यादव, शकुंतला सोनी, रेखा संजय तिवारी,सीमा श्रीवास्तव,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी,जीवन चौधरी,डब्बू रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारी, गणमान्य नागरिक,व्यापारी संगठन के सदस्यों की विशेष मौजूदगी रही।

व्यवसायियों से संपर्क के दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा मुख्य मार्ग की यातायात की स्थिति, पैदल यात्रियों की सुविधा, नो पार्किंग जोन, चिन्हित पार्किंग स्थल एवं व्यापारिक गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान यह स्पष्ट रूप से देखने को मिला कि मुख्य मार्ग के व्यवसायियों द्वारा प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए यातायात सुधार के प्रयासों को सफल बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाई जा रही है। कुछ वाहन संचालकों द्वारा वाहन अव्यवस्थित रूप से खडे पाए जानें पर महापौर श्रीमती सूरी ने उनसे संवाद करते हुए निर्धारित स्थलों पर वाहन खड़ा करने की बात करते हुए नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था में सहयोग बनने का आग्रह किया गया।

महापौर ने कहा गया कि सेंट्रल पार्किंग व्यवस्था समाप्त होने से यातायात अवरोध कम हुआ है जिससे न केवल आम नागरिकों को आवागमन में राहत मिल रही है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी अधिक सुचारू रूप से संचालित हो पा रही हैं। नगर निगम प्रशासन भविष्य में भी इसी तरह समन्वय एवं संवाद के माध्यम से यातायात सुधार, अतिक्रमण नियंत्रण एवं नागरिक सुविधाओं के विस्तार हेतु कार्य करता रहेगा।

इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने मुख्य मार्गों की स्वच्छता एवं सुंदरता हेतु सफाई व्यवस्था में और अधिक कसावट लाने तथा विद्युत पोल के अव्यवस्थित बैनर पोस्टर को पृथक करने ,गड्ढों की मरम्मत कराए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

नगर निगम प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नगर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने में नागरिक एवं व्यापारी वर्ग इसी प्रकार सहयोग करते रहें, ताकि कटनी को एक आदर्श एवं सुगम नगर के रूप में विकसित किया जा सके।

इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी कार्यपालन यंत्री श्री असित खरे,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी,संजय मिश्रा,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा,अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह,स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button